Rewa Today Desk :पूरे देश के साथ रीवा का मौसम भी जल्द बदलने वाला है. इसकी जिम्मेदारी पूरी तरीके से निभाएगा उत्तर भारत में तेजी से सक्रिय होने वाला पश्चिम विछोभ. जो कि हरियाणा के आसपास चक्रवात के रूप में बना हुआ है. फिलहाल हवाओं का रुख इस समय दक्षिण पूर्व की ओर बना हुआ है. जिसके चलते मौसम का मिजाज बन और बिगड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिक मानते हैं, एक-दो दिन में मौसम तेजी से बदलेगा ,जो की उत्तर भारत को प्रभावित करेगा. हवाओं के रुख में अरब सागर की नमी घुल जाएगी.
जिसकी वजह पूरे प्रदेश में तेजी से बादल भी छाने लगेंगे. और यही वजह होगी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की. बारिश के बाद तेजी से बढ़ेगी ठंड मौसम वैज्ञानिकों की बात मानी जाए तो इस महीने के अंत में बारिश होने वाली है. इसका सीधा सा अर्थ है, आगे आने वाला दिसंबर की शुरुआत तेज ठंड के साथ होगी. वातावरण में बारिश की वजह से सिहरन घुल जाएगी. तापमान में तेजी से कमी आएगी. जल्दी ही तापमान पूरे प्रदेश में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा. फिलहाल प्रदेश की बात की जाए तो तापमान 27 और 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. यह सोमवार 27 नवंबर को गिरकर 22 डिग्री तक पहुंच जाएगा. मौसम वैज्ञानिक उसके बाद एक बार फिर से टेंपरेचर थोड़ा बहुत बढ़ने की बात कह रहे हैं. लेकिन रात का टेंपरेचर तेजी से गिरेगा. और पूरे प्रदेश को ठंड अपने आगोश में ले लेगी.
हवा तेज चल सकती है 27 नवंबर को पूरे प्रदेश में इस समय हवा का रुख तीन चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का बना हुआ है. मौसम बदलते ही आने वाले सोमवार को 19 किलोमीटर की रफ्तार हवा पकड़ सकती है .इसके बाद हवा के रूप में कमी तो आएगी, लेकिन थोड़ी सी तेजी बन जाएगी, जिसकी वजह से सर्दी तेजी से पड़ती नजर आएगी.
Leave a comment