Rewa Today Desk : रीवा शहर के अमवा के रहने वाले नरेंद्र विश्वकर्मा के बेटे भूपेंद्र विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी जीतू विश्वकर्मा ऋषि राज और रितु राज के साथ पिछले दिनों अपने भोपाल स्थित आवास में बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में अज्ञात जहर पिलाकर और खुद अपनी पत्नी के साथ फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली थी जिसकी जानकारी उन्होंने अपनी भतीजी रिंकू विश्वकर्मा को सुबह 4:00 बजे भेजी थी उसके बाद परिवार में जानकारी प्रशासन को दी पूरे भोपाल में इस मामले को लेकर हड़कंप मच गया मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की परिवार को अंतिम संस्कार के लिए रीवा लाया गया घर में कोई नहीं था अब उस घर में चोरी हो गई है माना जा रहा है चोर अपने साथ जरूरी कागजात भी चुरा कर ले गया होगा सूत्रों का कहना है कोई ऐसा है जो नहीं चाहता भूपेंद्र आत्महत्या के मामले की गंभीरता से जांच हो जिस तरीके से भूपेंद्र विश्वकर्मा के सूने आवास को चोरी का निशाना बनाया गया है वह अपने आप मैं कई सवालों को जन्म देते हैं भूपेंद्र ने किसी कोलंबिया कंपनी से ऑनलाइन ठगी के बाद बेटे पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली थी प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है लेकिन भूपेंद्र के घर में चोरी क्यों हुई चोर क्या ले गए ऐसे बहुत से सवाल है जो शायद अब अनसुलझे ही रह जाएंगे क्योंकि भूपेंद्र के घर में जो भी सामान होगा वह भूपेंद्र और उसकी पत्नी की जानकारी में रहो होगा दोनों अब इस दुनिया में नहीं इसलिए निश्चित तौर पर कोई भी बताने की स्थिति में नहीं होगा क्या चोरी गया क्या नहीं गया फिलहाल भोपाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है अब देखना है सुने आवास में चोरी का सामान और भूपेंद्र की मौत पर भोपाल पुलिस किस तरीके से जांच करती है किस तरीके से अपराधियों को पकड़ती है देखने लायक होगा
अंतिम संस्कार से पहले पिता सहित परिजनों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ आर्थिक मुआवजे की मांग की थी शासन ने चार मौतों की कीमत अंतिम संस्कार के लिए 10,000 लगाई उसी के साथ जाम हो गया तक खत्म दोपहर को चारों लोगों का अंतिम संस्कार किया गया उन्हीं की जमीन में सुबह से ही रीवा से लगे बाईपास के बगल में अमवा गांव में चहल-पहल काफी नजर आ रही थी स्थानीय लोगों की प्रशासन का एक भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा जब तक गांव वालों ने जाम नहीं लगाया गांव वालों की आंखें या यूं कहें वहां पर मौजूद चारों लोगों की आंखें नम थी जब गांव के ही रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा उनकी पत्नी रितु विश्वकर्मा दो छोटे बच्चे ऋषि राज और रितु राज की मौत की खबर आई थी भूपेंद्र विश्वकर्मा उनकी पत्नी जीतू विश्वकर्मा ने माना जा रहा है पहले अपने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक पर सल्फास की गोलियां पिला दी उसके बाद दोनों फांसी के फंदे पर झूल गए रात को दोनों ने सेल्फी ली थी जिसे उन्होंने अपनी भतीजी रिंकी विश्वकर्मा जो भोपाल में ही रहती थी उसको भेजी थी सुबह 4:00 बजे रिंकी ने 6:00 बजे सुबह देखा तत्काल ही परिजनों को बताया परिजन बड़े भाई भोपाल में ही रहते थे जब तक भूपेंद्र के घर पहुंचे तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था एक हंसता खेलता परिवार हमेशा के लिए दुनिया छोड़ कर जा चुका था इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह रहा जब परिवार रीवा पहुंच अंतिम संस्कार के लिए परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उचित मुआवजे की मांग को भी लेकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया लेकिन 1 या दो पुलिस वालों को छोड़कर काफी देर तक कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा जब कई नेता वहां पहुंच गए दोनों तरफ ट्रकों की लंबी लाइन लग गई तब प्रशासन की नींद खुली प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा थोड़ी सी ही समझा इसमें परिजनों ने जाम खत्म कर दिया प्रशासन ने अंतिम संस्कार की कीमत ₹10000 लगाए बाकी मांगों के लिए भी ऊपर भेजने की बात कही अगर यही काम प्रशासन तुरंत कर लेता तो हाईवे में जाम नहीं लगता हाईवे के दोनों तरफ खड़े ट्रकों को उस सड़क से निकलने वाले लोगों को परेशानी नहीं होती आत्महत्या करने से पहले भूपेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वीडियो बनाई, सेल्फी ली और परिवार के सभी सदस्यों से माफी मांगी पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो उसे मौके से सुसाइड नोट मिला था, जिसमें लिखा था कि कर्ज से परेशान हैं इसलिय यह कदम उठा रहे हैं। मेरे जाने के बाद मेरे परिवार को कोई परेशान नहीं करें।
भूपेंद्र ने आगे लिखा था बस हमारा साथ यहीं तक था, सामूहिक दाह संस्कार करें
नोट में यह भी लिखा था कि मैं पापाजी मम्मीजी बाबू जी अम्मा जी तीन बड़े भाइयों अन्नू दीदी और दोनों सालियों से माफी मांगता हूं, बस हमारा साथ यहीं तक था। सामूहिक दाह संस्कार करें। पोस्टमार्टम ना किया जाए, ताकि हम चारो साथ रहें. SORRY FOR EVER. ये सब लिखने के बाद चिट्ठी में परिवार की तरफ से एक स्माइल करते हुए इमोजी भी बनाई। फिलहाल कोलंबिया नाम की एक फ्रॉड कंपनी ने एक पूरे परिवार खत्म कर दिया पहले ऑनलाइन काम दिया बाद में कर्ज दिया कर्ज चुकाने के नाम से अश्लील वीडियो वायरल जिसकी वजह से पूरे परिवार ने सुसाइड कर ली