Rewa Today Desk :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल ने भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा इस बार कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है मैं सीटों को तो नहीं बता सकता लेकिन इतना निश्चित रूप से कहा जा सकता है इस बार कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी निर्वाचन आयोग पर कसा तंज पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा की उन्होंने सात चुनाव लड़े हैं. जिसमें से 6 जीते हैं, एक हारे हैं. 5 चुनाव उनके पिताजी ने लड़े जिसमें वह उनके इलेक्शन एजेंट रहे. लेकिन इस तरीके से उन्होंने कभी भी नहीं देखा, 50 से ज्यादा शिकायत उन्होंने की लेकिन कार्यवाही किसी एक मैं भी नहीं हुई.
विंध्य में 18 के चुनाव में केवल 6 सीट जीती थी कांग्रेस पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का कहना था, विंध्य प्रदेश में 30 सीट हैं. पिछले चुनाव में यहां से 6 सीट कांग्रेस ने जीती थी. इस बार यहां से दुगनी से ज्यादा सीट हम जितने जा रहे हैं.
मेरी जिम्मेदारी रीवा और शहडोल संभाग थी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का कहना था. सभी को जिम्मेदारियां दी गई थी, मुझे रीवा और शहडोल संभाग की जिम्मेदारी मिली थी. मैं दावे के साथ कह सकता हूं, रीवा और शहडोल संभाग में हम पिछली बार के मुकाबले ज्यादा सीट जीतने जा रहे हैं. और प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का कॉन्फिडेंस लेवल इस बार पिछली बार के मुकाबले कुछ ज्यादा ही बढा हुआ दिखाई दे रहा था. कांग्रेस मानकर चल रही है, इस बार उसकी सरकार मध्य प्रदेश में स्पष्ट बहुमत से बनेगी, पिछली बार भी जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया था, लेकिन उनकी सरकार को चुरा लिया गया था इस बार ऐसा नहीं होने वाला है. इस बार पूरे प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है. जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा.
Leave a comment