Rewa Today Desk :टाइगर पठान कबीर 12 तारीख को एक साथ नजर आएंगे, जानिए यह तीनों है कौन, कितना कमा लिया पहले दिन की बुकिंग में. टाइगर 3 रिलीज की तारीख धीरे-धीरे पास आती जा रही है. ऐसे में फैंस का उत्साह भी सर चढ़कर बोल रहा है. फिर चाहे बात टिकट खिड़की की हो या फिर फिल्म को लेकर छोटी-छोटी बातें जानने की आज हम आपको कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आप चौंक उठेंगे.

टाइगर 3 में टाइगर के अलावा पठान और कबीर भी नजर आएंगे सलमान खान की टाइगर दर्शकों के लिए बेहद खास होने जा रही है. जिस तरीके से फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह दिख रहा है, माना जा रहा है सलमान की यह फिल्म एक बार सुपर डुपर हिट होती नजर आएगी. इस फिल्म में पठान यानी शाहरुख खान तो नजर आने ही वाले हैं वही वार के कबीर भी यानी रितिक रोशन भी शानदार एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म में शाहरुख सलमान रितिक की तिकड़ी जमकर धूम मचाने के लिए तैयार है एक लंबे समय बाद सलमान खान बड़े पर्दे पर नजर आएंगे .वहीं दूसरी ओर उनके साथ शाहरुख और रितिक भी होंगे जो फिल्म को बेहद खास बनाएंगे कैटरीना कैफ की मौजूदगी इमरान हाशमी की खलनायक की दर्शकों को अपनी ओर खींचने के लिए पूरी तरीके से तैयार नजर आ रही है. पहले दिन का क्या रहा कलेक्शन कितना कमाया एडवांस बुकिंग में फिल्म बड़े पर्दे पर 12 नवंबर को नजर आएगी, लेकिन फिल्म ने एक हफ्ते पहले से ही कमाई प्रारंभ कर दी है. एडवांस बुकिंग से फिल्म अभी तक 3.25 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म की बुकिंग 5 नवंबर से शुरू होनी थी लेकिन फिल्म की बुकिंग एक दिन पहले से ही प्रारंभ हो गई थी. फिल्म के लगभग अभी तक 1,10,000 टिकट के आसपास बिक चुके हैं. जो यह बताने के लिए पर्याप्त है रिलीज डेट के पास आते-आते यह आंकड़ा कई लाख में बदल जाएगा.
Leave a comment