Rewa Today Desk :रीवा जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना तीन दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से इंजीनियरिंग कालेज रीवा में आरंभ होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14-14 टेबिलें लगाई जा रही हैं। मतगणना कक्ष में बेरिकेटिंग के बाहर से उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को ईव्हीएम का डिस्प्ले पैनल देखने की सुविधा होगी। उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त मतगणना एजेंटों का प्रशिक्षण संबंधित विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय में रिटर्निंग आफीसर कार्यालय में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना एजेंटों को मतगणना की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व एजेंट को वोटिंग मशीन तथा उसकी सील दिखाने के उपरांत उनके पूरी तरह से आश्वस्त होने पर मतगणना करने सहित प्रत्येक चक्र में उम्मीदवार को मिले मतों की जानकारी देकर परिणाम प्रपत्र में एजेंट के हस्ताक्षर करने के बारे में बताया गया। मशीन में अंकित कुल मत की जानकारी देकर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मशीन के परिणाम खण्ड से कुल मत तथा उम्मीदवार को मिले मतों को देखकर निर्धारित प्रपत्र में अंकित करने के विषय में जानकारी से एजेंटों को अवगत कराया गया। मतगणना स्थल में एजेंटों को नियत समय में पहुंचने तथा मतगणना के दौरान कक्ष में व्यवस्था बनाए रखने तथा आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने के संबंध में भी समझाइश दी गई। विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में रिटर्निंग आफीसर सहित उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट उपस्थित रहे
Leave a comment