Sunday , 13 July 2025
    परिवहन विभाग सड़कों पर ,बिना परमिट एक ट्रक और नियम विरुद्ध 9 बसों पर की गई चलानी कार्यवाही
    rewa todayरीवा टुडे

    rewa today :परिवहन विभाग सड़कों पर ,बिना परमिट एक ट्रक और नियम विरुद्ध 9 बसों पर की गई चलानी कार्यवाही

    Transport Department took action against one truck and 9 buses operating without permit on the roads.

    Rewa Today Desk :रीवा का परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इन दिनों लगातार सड़कों पर नजर आ रहा है नियम विरुद्ध चलने वाली बसों ट्रैकों को लेकर कार्रवाई लगातार जारी है जिसके चलते बिना परमिट पूरे कागजों सहित ना चलने वाहन पर कारवाईयां हो रही है. 9 बसों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही परिवहन विभाग ने बसों पर कड़ाई करना प्रारंभ कर दी है, जिससे अवैध रूप से संचालित बसों को चलाने वाले मोटर मालिकों पर भय व्याप्त है, न जाने उनकी बस का नंबर कब आ जाए, फिलहाल 9 बस परिवहन विभाग ने पकड़ी है, इन बसों में एक स्कूल बस भी शामिल है. इन बसों में फ़ास्टेड बॉक्स स्पीड गवर्नर और परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाये जाने के कारण कार्यवाही की गई है.

    इसके अलावा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा एक ट्रक बिना परमिट रीवा बाइपास पर चलता हुआ पाया गया जिसमें मौक़े पर कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाये गये इसके इसके अलावा एक वाहन mp17 hh 2810 न्यायालय के द्वारा मुक्त किया गया और उक्त ट्रक से चार गुना शास्ति वशूल कर 38800 /- रुपये का जुर्माना किया गया आर टी ओ रीवा के निर्देशन में यह कार्यवाही परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा की गई.आज की गई इस कार्यवाही से 92,500 रुपये की चालानी कार्यवाही कर शासकीय राजस्व वशूल् किया गया. दूसरी कार्यवाही में एक बस और एक ट्रक के कागजात जप्त
    परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा द्वारा एक एक बस और ओव्हरलोड बिना दस्तावेज के ट्रक जप्त किया गया है.
    परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा द्वारा जाँच के दौरान एक बस नियम विरुद्ध चलते हुए पायी गई. जिसमें आपातकालीन द्वार पर सीट लगी पायी गई. इसके ही साथ ही बसो में किराया सूची स्पीड गवर्नर की जाँच की गई। जाँच के दौरान ही एक ट्रक UP41AT2798 जिस पर रेत लोड थी. और ट्रक ओव्हरलोड पाया गया मौक़े पर ट्रक के कोई दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं पाये गये। जिसे जप्त कर परिवहन कार्यालय रीवा में खड़ा कराया गया।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    उप मुख्यमंत्री ने रीवा के प्रतिभाशाली निशानेबाज यश पाण्डेय को किया सम्मानित
    rewa today

    उप मुख्यमंत्री ने रीवा के प्रतिभाशाली निशानेबाज यश पाण्डेय को किया सम्मानित

    Rewa Today desk : रीवा के होनहार निशानेबाज यश पाण्डेय ने भोपाल...

    उप मुख्यमंत्री ने नैकहाई शौर्य स्मारक का किया निरीक्षण
    रीवा टुडे

    उप मुख्यमंत्री ने नैकहाई शौर्य स्मारक का किया निरीक्षण

    Rewa Today Desk : रीवा के बघेल राजवंश के समय बघेलखण्ड के...

    जिले जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन
    rewa today

    Rewa Today : जिले जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन

    Rewa Today Desk : पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का...