रीवा जिले के बिछिया थाना अंतर्गत बीती रात लगभग 10:00 वैसा गांव में सतना से सामान लेकर लौट रहे व्यक्ति की और गांव के ही दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई जबकि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है दरअसल प्यारे लाल रजक सतना से कुछ सामान मंगाया था जिसको वह ऑटो से लेकर आ रहा था अपने गांव पहुंचने पर ऑटो जैसे ही उसके घर की ओर मुड़ा पहले मकान के छज्जे से सामान टकराया नतीजे के रूप में छज्जे नीचे गिर गया तभी बगल के घर में रहने वाले कमलेश पांडे बाहर निकल आए दोनों पड़ोसी थे वहीं खड़े होकर देखने लगे छज्जा कैसे गिर गया
ऑटो चालक भी वहां पर आ गया इसी दौरान घर की दीवाल तीनों के ऊपर गिर गई दीवार गिरने का शोर सुनकर आसपास के लोग निकल कर आए पुलिस को फोन किया गया तत्काल ही तीनों लोगों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया अस्पताल पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही प्यारे लाल रजक की मौत हो गई उसके बाद कमलेश पांडे की भी मौत हो गई फिलहाल ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है संजय गांधी में उसका उपचार किया जा रहा है एक ही गांव के रहने वाले 2 लोगों की मौत से गांव में सन्नाटा छा गया संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया पर जो लेकर गांव की ओर रवाना हुए जहां दोनों का अंतिम संस्कार किया गया l
Leave a comment