Saturday , 12 July 2025
    Crime

    MP जैसे उत्तरप्रदेश में हुआ पेशाब कांड और पीड़ित की पीट-पीटकर हत्या,शव ले जाते CCTV में कैद आरोपी

    Urine incident happened in Uttar Pradesh like MP and victim was beaten to death, accused caught in CCTV while carrying dead body

    UP Peshab Kand: एक साल पहले मेरठ में कुछ युवकों ने एक छात्र पर पेशाब कर वीडियो बना लिया था। आज उस छात्र ऋतिक की हत्या कर दी गई। ऋतिक के परिजनों का आरोप है कि जिन लड़कों ने एक साल पहले उनके बेटे को सरेआम पीटा था और पेशाब पिलाया था, उन्हीं लड़कों ने हत्या की है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि ऋतिक अपने तीन दोस्तों के साथ होटल में शराब पी रहा था। जहां उसकी तबीयत खराब हो गई। उसके दोस्तों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    आज शाम में हुए सड़क हादसे ने दहला दिया सबका दिल,अनियंत्रित स्कॉर्पियो ट्रक से टकराई,5 डाक्टरों की मौत 1 घायल

    जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राहुल नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानिए पूरी घटना ऋतिक के पिता करन चौधरी निवासी गंगानगर ने बताया कि आरोपी एक साल से मेरे बेटे के पीछे लगे थे। एक साल पहले भी वे मेरे बेटे को मारने के लिए अपने साथ ले गए थे। उसे परेशान किया। सबको पता है, सोमवार को दो लड़के घर आए और ऋतिक को मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गए।

    सोमवार रात डेढ़ बजे मेरे बेटे के मोबाइल से राहुल नाम के युवक का फोन आया। राहुल ने कहा- आप रितिक के पापा हैं? जल्दी से मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में आइए। जब हम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मेरे बेटे को मृत घोषित कर दिया। एक साल पहले हमने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। एक आरोपी आशीष मलिक था, जो जेल गया था, वह भी वापस आ गया है।

    राजन, अमित शर्मा और मोहित ठाकुर और तीन अज्ञात थे, तब भी उन्होंने मिलकर यह सब किया। इन आरोपियों ने इस बार मेरे बेटे को मार डाला।करण चौधरी के पिता की सूचना पर पुलिस ने राहुल को हिरासत में लिया। राहुल ने बताया कि रात को अभिनंदन होटल में रितिक और उसके अलावा दो और लोग रुके थे। होटल का कमरा युवराज के नाम से बुक था। पुलिस टीम जब होटल पहुंची तो होटल मालिक गौरव ने बताया कि रात को चार लड़के आए थे।

    उन्होंने कमरा लिया और आईडी भी दी।चारों लड़के शाम करीब साढ़े छह बजे आए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ सोना था, उन्हें कमरा चाहिए था। शराब पार्टी जैसी कोई बात नहीं थी। उन्होंने कहा था कि सुबह चले जाएंगे। लेकिन डेढ़ बजे के बाद ये लड़के एक युवक को पीठ पर बिठाकर ले गए। मेरे पास सीसीटीवी भी है। सूचना पर पुलिस ने अभिनंदन होटल का सीसीटीवी डीवीआर कब्जे में ले लिया है। जिसमें चारों युवक होटल में आते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    हालांकि कमरे के अंदर कोई सीसीटीवी नहीं था, लेकिन गैलरी और प्रवेश द्वार के सीसीटीवी को देखकर पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी।मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के एक छात्र को 13 नवंबर 2023 को उसके दोस्तों ने बेरहमी से पीटा था।

    उसके सिर और चेहरे पर पेशाब कर दिया। छात्र पर पेशाब पीने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। इसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित छात्र को ब्लैकमेल करने लगे। पुलिस ने 16 नवंबर को मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज की।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    रीवा Havas Ka Shikaar
    CrimeRewa

    Rewa Today : बहन के देवर ने नशीली दवा देकर बनाया हवस का शिकार

    बहन के देवर ने शादीशुदा महिला को नशीली दवा देकर बनाया हवस...

    Class 11 student, troubled by molestation, consumed poison and died during treatment
    CrimeMadhya-Pradesh

    Rewa Today : छेड़छाड़ से परेशान 11वीं की छात्रा ने खाया जहर इलाज के दौरान मौत

    Rewa Today Desk : सुसाइड नोट में लिखे सनसनीखेज आरोप सीधी :...

    जिला शिक्षा अधिकारी
    Crime

    नीतीश के राज में शिक्षा अधिकारी की चांदी, रुपए के बिस्तर में सोते हैं अधिकारी

    Rewa Today Desk : बिहार में इस समय अधिकारियों की चांदी है,...