Rewa Today Desk : विश्वकर्मा जयंती की रही धूम अपने ही अंदाज में लोगों ने मनाई विश्वकर्मा जयंती रीवा में विश्वकर्मा जयंती अलग-अलग जगह पर बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के पावर हाउस ऑफिस में भी विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया. यहां पर यह आयोजन बिजली कंपनी में पिछले 20 सालों लगातार मनाया जा रहा है.
इस बार भी बड़े ही धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई .विधीवत तरीके से पूजा अर्चना के साथ. विश्वकर्मा जयंती के मौके पर बिजली कंपनी शहर संभाग के सब स्टेशन में भगवान विश्वकर्मा की अधीक्षण यंत्री आई के त्रिपाठी कार्यपालन यंत्री नरेंद्र मिश्रा कनिष्क यंत्री अनिल मिश्रा ने पूजन अर्चना कर मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती. इस दौरान अधीक्षण यंत्री आई के त्रिपाठी ने उपस्थित कर्मचारियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी. वा इनके स्वस्थ रहने की प्रार्थना की.
इस अवसर पर सहायक मंत्री राकेश सनोडीया, कनिष्क यंत्री संजय सिंह परीक्षण सहायक रामायण मिश्रा परीक्षण सहायक एसएन शर्मा कार्यालय सहायक रमाकांत शुक्ला लाइन परिचालक संजय सिंह चौहान परीक्षण सहायक दीप कुमार तिवारी लाइन परिचालक जितेंद्र सिंह सहित विद्युत मंडल के कई लोग मौजूद रहे
Vishwakarma Jayanti was celebrated with great pomp and show. People celebrated Vishwakarma Jayanti in their own style.
Vishwakarma Jayanti was celebrated with great pomp at different places in Rewa. Vishwakarma Jayanti was also organized in the power house office of Madhya Pradesh Electricity Board. This event is being celebrated continuously here in the power company for the last 20 years.
This time also Vishwakarma Jayanti was celebrated with great pomp and ceremony with proper worship. On the occasion of Vishwakarma Jayanti, Lord Vishwakarma’s Superintending Engineer IK Tripathi, Executive Engineer Narendra Mishra, Kanishka Engineer Anil Mishra celebrated the birth anniversary of Lord Vishwakarma by offering prayers at the sub-station of the City Division of the Electricity Company. During this, Superintending Engineer IK Tripathi congratulated the present employees on Vishwakarma Jayanti. Or prayed for their health. On this occasion, Assistant Minister Rakesh Sanodiya, Kanishk Engineer Sanjay Singh, Testing Assistant Ramayan Mishra, Testing Assistant SN Sharma, Office Assistant Ramakant Shukla, Line Operator Sanjay Singh Chauhan, Testing Assistant Deep Kumar Tiwari, Line Operator Jitendra Singh and many people from the Electricity Board were present.
Leave a comment