Rewa Today Desk : मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम इन दिनों जमकर चर्चा में है. पाकिस्तानी मीडिया से छन कर आ रही खबरें बताती है, दाऊद को उसी के घर में किसी ने जहर दिया है. दाउद गंभीर हालत में कराची की अस्पताल में भर्ती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही है, दाऊद की मौत हो गई है.वहीं छोटा शकील ने इन सारी बातों को सिरे से खारिज कर दिया है. तो हम आपको बता दें कोई भी खबर अभी तक पुख्ता तरीके से सामने नहीं आई है आखिर दाऊद का हुआ क्या.
दाऊद रहता कहां है पाकिस्तान के शहर कराची के क्लिफटन की एक अलग ही पहचान है. कराची का सबसे महंगा इलाका, तमाम वीआईपी लोग इस इलाके में रहते हैं. एक तरफ समुद्र का किनारा है, तो वहीं दूसरी ओर ऊंची ऊंची बिल्डिंग है. जिसमें पाकिस्तान के बड़े पैसे वाले लोग रहा करते हैं. इसी इलाके में डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी की गली नंबर 30 भी है. जिस गली में बांग्ला नंबर 37 है. माना जाता है दाऊद इसी बंगले में रहता है.
दाऊद के मारे जाने की खबर कैसे उड़ी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड माना जाता है. दाऊद के मारे जाने की खबर उस समय उड़ी, जब दाऊद के घर की तरफ जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया. कराची में इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गई. इस सड़क पर भारी पुलिस बल पहुंच गया ,आमतौर पर इस इलाके की जिम्मेदारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पास है. इस इलाके में जल्दी किसी को एंट्री नहीं मिलती. वहीं दूसरी और दाऊद के समाधि पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को घर में हाउस अरेस्ट की बात फैली. इन तमाम बातों को देखकर लगने लगा दाऊद के घर में कुछ गड़बड़ी हुई है. इस दौरान खबर आई दाऊद को घर में किसी ने जहर दे दिया है. वह गंभीर हालत में कराची के अस्पताल में एडमिट है, या फिर उसकी मौत हो गई है. फिलहाल अभी यह सारी बातें अफवाह है. निश्चित रूप से अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जब अफवाह उड़ती है तो उसमें कहीं ना कहीं कुछ सच्चाई भी होती है. दाऊद के बंगले की तरफ जाने वाले सारे रास्ते सील कर दिए गए हैं. जो यह बताने के लिए पर्याप्त है, वहां कुछ गड़बड़ी हुई है.
Leave a comment