किस देश ने केमिकल हथियार नष्ट नहीं किया चीन रूस अमेरिका या फिर?
पूरी दुनिया में इस समय रूस और यूक्रेन को लेकर तमाम तरीके की बात हो रही है रूस और यूक्रेन पर नजर रखने वाले अक्सर कहते हैं रूस और यूक्रेन पर केमिकल हथियारों का इस्तेमाल करने वाला है लेकिन पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट कुछ और ही इशारा करती है पिछले महीने चीन और रूस में एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करके अमेरिका पर दबाव बनाया था अमेरिका तत्काल अपने केमिकल हथियारों को नष्ट करें बयान में कहा गया था अमेरिका अकेला केमिकल वेपन कन्वेंशन का सदस्य है जिसने अपने रासायनिक हथियारों को खत्म नहीं किया इसका सीधा सा अर्थ है ना तो चीन ना तो रूस बल्कि अमेरिका के पास आज भी केमिकल हथियार उपलब्ध है दुनिया को केमिकल हथियारों से मुक्त दिलाने पर हमने काम किया है इसलिए अमेरिका तत्काल ही अपने केमिकल हथियार नष्ट करें जिसके जवाब में अमेरिका और सीडब्ल्यूसी के सदस्य जल्दी ही एक कॉन्फ्रेंस में इकट्ठे होने की बात कह रहे हैं वहां पर दुनिया को केमिकल हथियार से मुक्त करने पर चर्चा की जाएगी
अमेरिका का कहना है हम दुनिया को पहले काम करके बाद में उस काम को दूसरों को करने या ना करने की नसीहत देते हैं इसलिए हम तमाम देशों को सीडब्ल्यूसी के साथ काम करने के लिए प्रेरित करना चाहेंगे और हथियारों को नष्ट कर देंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो ब्रिटेन ने साफ तौर से कहा है सितंबर 2023 तक हम अपने सारे केमिकल हथियारों को नष्ट कर देंगे यह एक बड़ी खबर है दुनिया धीरे-धीरे ही सही खतरनाक केमिकल हथियारों से मुक्ति की ओर बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर समय-समय पर रूस यूक्रेन युद्ध में कहा जाता है रूस अब यूक्रेन पर केमिकल हथियारों का इस्तेमाल करने वाला है जवाब में रूस ने कहा है उसने 2017 में ही अपने सारे केमिकल हथियार नष्ट कर दिए थे इसका अर्थ है रूस के पास केमिकल हथियार नहीं है चीन के पास भी नहीं है हथियार है तो अमेरिका के पास अमेरिका भी सितंबर तक सारे हथियारों को नष्ट करने की बात कह रहा है
Which country did not destroy chemical weapons, China, Russia or America?
All over the world, Russia and Ukraine are being talked about in various ways, watchers of Russia and Ukraine often say that Russia and Ukraine are going to use chemical weapons, but a report that came in the past indicates something else. Last month, by issuing a joint statement in China and Russia, pressure was put on America, America immediately destroy its chemical weapons, it was said in the statement that America is the only member of the Chemical Weapons Convention, which did not eliminate its chemical weapons, it simply means Neither China nor Russia, but even today America has chemical weapons available. We have worked to free the world from chemical weapons, so America should immediately destroy its chemical weapons, in response to which America and CWC members will soon hold a conference.
Talking about getting together, there will be a discussion on freeing the world from chemical weapons, America says that we work the world first and then give advice to others to do or not to do that work, that’s why we give all the countries Would like to motivate to work with CWC and destroy the weapons US President who Britain has clearly said by September 2023 we will destroy all our chemical weapons this is a big news the world is slowly but surely dangerous Moving towards freedom from chemical weapons, on the other hand, from time to time, Russia is said in Ukraine war, Russia is now going to use chemical weapons on Ukraine, in response, Russia has said that it destroyed all its chemical weapons in 2017 itself. It means that Russia does not have chemical weapons, China also does not have weapons, then America has them, America is also talking about destroying all weapons by September.
Leave a comment