Rewa Today Desk :सजा तो सजा होती है आमतौर पर आपने सुना हो न्यायालय जेल की सजा सुनाता है . फिर चाहे एक दिन की हो या अजन्म करवा की, या फिर कोर्ट उठने तक की, या फिर मुजरिम को बरी कर देता है. लेकिन महाराष्ट्र के परभणी जिले में कोर्ट ने पुलिस वालों को बड़ी ही मजेदार सजा दे डाली, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
क्या दी गई सजा
परभणी जिले के हॉलीडे कोर्ट ने दो पुलिसकर्मियों को कोर्ट ने आधा घंटा देर से पहुंचने पर अनुशासनात्मक दंड दे दिया घास काटने का काम सौंप दिया. घास काटने की सजा सुना डाली. दोनों पुलिसकर्मी मानवत पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल थे.
क्या था मामला किसको लेकर पहुंचना था कोर्ट मानवत पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल ने रात को संदिग्ध रूप से घूम रहे दो लोगों को हिरासत में लिया था. दोनों को सुबह हॉलीडे कोर्ट में 11:00 पेश किया जाना था. लेकिन दोनों पुलिसकर्मी 11:00 बजे की जगह 11:30 बजे कोर्ट पहुंचे बस फिर क्या था, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी को पुलिस कर्मियों की देर से आने की आदत अच्छी नहीं लगी, वह नाराज हो गए और उन्होंने पुलिस कर्मियों को घास काटने की सजा सुना डाली. अपने आप में अनोखी सजा सुनकर दोनों पुलिसकर्मी हैरान रह गए वह गए तो थे दो संदिग्ध लोगों को लेकर न्यायालय लेकिन देर से पहुंचना उन्हें काफी भारी पड़ गया. पुलिस कर्मियों को ही मजिस्ट्रेट ने सजा सुना डाली . जैसे ही मजिस्ट्रेट ने उन्हें घास काटने की सजा सुनाई दोनों पुलिसकर्मियों ने तत्काल ही इस बारे में जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को पुलिस स्टेशन की डायरी में दर्ज किया, और उच्च अधिकारियों को इस बात से अवगत करा दिया.
Leave a comment