Rewa Today Desk :बैंक अकाउंट से डेढ़ करोड़ रुपए खुद ही दूसरे को दे दिए, अनोखी ठगी वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. ठगी के आपने अनोखे तरीके देखे होंगे, बदलते वक्त के साथ जैसे-जैसे दुनिया बदल रही है, एक से एक नटवरलाल अनोखे तरीके खोज कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. बदलते दौर ने मोबाइल को ठगी का एक माध्यम बना दिया है. लोग मोबाइल के माध्यम से अश्लील वीडियो भेज कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. अब धीरे-धीरे यह तरीका पुराने होने लगे हैं .लेकिन यहां अनोखे तरीके से ठगी की गई जिसको जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

पार्सल में गैर कानूनी सामान आया है जिंदगी भर जेल के पीछे सड़ोगे अगर आपके पास इस तरीके का फोन आए और आप सोशल मीडिया में थोड़ा भी एक्टिव हैं तो आपके होश उड़ जाएंगे, पार्सल में गैर कानूनी सामान होने की सूचना इसी तरीके से ठगी की गई बेंगलुरु के रहने वाले देवाशीष दास के साथ उन्हें एक फोन आया जिसमें कहा गया एक कोरियर कंपनी में आपका नाम से एक पार्सल आया था. ताइवान से जिसमें गैर कानूनी समान है. बाकायदा सामान की लिस्ट दी गई थी, पांच एक्सपायरी पासपोर्ट, 6 क्रेडिट कार्ड, ₹950 ग्राम प्रतिबंध सामान यह सुनकर देवाशीष दास के होश उड़ गए.
बाकायदा अधिकारी से बात कराई गई डराया धमकाया गया देवाशीष दास के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं हुई ,उन्हें एक फोन आया, फोन में व्यक्ति ने अपना नाम प्रदीप सावंत बताया, उसने बताया आपका नाम से कई खाते हैं, इन खातों का इस्तेमाल मनी लांड्रिंग के लिए किया जा रहा है. यह सुनकर देवाशीष दास के पैरों के नीचे से जमीन सरक गई. तथाकथित क्राइम ब्रांच ऑफिसर ने उन्हें जमकर डरा दिया, उसके बाद उन्हें समझाई भी दी थी. बाकायदा इससे बचने का तरीका भी बताया यह वही तरीका था जिसके चलते देवाशीष दास के डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा चले गए.

किस तरीके से देवाशीष के डेढ़ करोड़ रुपए चले गए मुंबई क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी के दबाव में आकर देवाशीष दास ने अपने सभी सेविंग अकाउंट और एफडी को बंद कर दिया. देवाशीष दास ने अपनी पूरी रकम एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी. फर्जी अधिकारी ने देवाशीष से कहा था 30 से 40 मिनट के अंदर आपका पैसा आपको वापस मिल जाएगा. जैसे ही देवाशीष का पूरा पैसा ट्रांसफर हुआ स्कैम करने वाले ने उसे अकाउंट को सीज कर लिया. और कम्युनिकेशन के सभी मध्यम बंद कर दिए. इस तरीके से देवाशीष के पूरे पैसे आसानी से उनके अकाउंट से निकल गए, जिसकी शिकायत देवाशीष ने की है.
Leave a comment