कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के पालन में प्रशिक्षण के निर्देश दिये
Rewa Today Desk :लोकसभा चुनाव के लिए त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलों, मतगणना दलों और अन्य चुनाव संबंधी गतिविधियों का प्रशिक्षण देने के लिए 10 मास्टर ट्रेनर तैनात किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण हेतु डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. बृजभान यादव, डॉ. दीपेंदु तिवारी, डॉ. संजय कुमार, डॉ. रणधीर सिंह एवं डॉ. दिनेश कुमार यादव को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार इस विधानसभा क्षेत्र में डॉ. अरूणेश प्रताप सिंह, डॉ. श्रवण कुमार मौर्य, डॉ. रमाकान्त पाण्डेय एवं श्री पुष्पराज सिंह को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप चुनाव प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
Leave a comment