Rewa Today Desk : राज्य स्तरीय कबड्डी के साथ 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहरा रीवा में रीवा इन दिनो खेल में लगातार रोज एक नई उपलब्धि हासिल करता चला जा रहा है. जब से रीवा में खेल परिसर का उद्घाटन हुआ है. उसके बाद खेल परिसर में बढ़ रही गतिविधियों कुछ इसी और इशारा करती है. पहले फुटबॉल के साथ खेल परिसर का उद्घाटन और अब राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता. उसमें जुड़ गया सबसे ऊंचा तिरंगा. 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया रीवा के खेल परिसर में जर्मनी से मांगकर 100 फीट ऊंचा तिरंगा आज फहरा दिया गया. तिरंगे की साइज की बात की जाए तो 20 बाय 30 की तिरंगे की साइज है. जो जमीन से 100 फीट ऊंचाई पर शान से लहराता हुआ नजर आ रहा है. यह नजारा रीवा के खेल परिसर में आज पहली बार दिखाई दिया. जिसको देखकर खिलाड़ी, सड़क से निकलने वाले लोग, तमाम खेल प्रेमी अपने को काफी रोमांचित महसूस कर रहे थे.
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन रीवा के खेल परिसर में आज खेलो इंडिया खेलों के तहत राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 16 टीम में भाग ले रही है. प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार भी विजेताओं को दिया जाएगा. उसके अलावा सारे प्रतियोगियों के रहने खाने ठहरने की शानदार व्यवस्था खेल विभाग के द्वारा की गई है. जनसंपर्क मंत्री ने किया उद्घाटन अभी कुछ दिन पूर्वी खेल परिसर का उद्घाटन किया गया था .उसे दौरान राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. और आज प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि रहे मध्य प्रदेश कैबिनेट मिनिस्टर जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला .उन्होंने खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के पूर्व 100 फीट ऊंचे तिरंगे को भी खेल परिसर को समर्पित किया.
खिलाड़ियों को दिलाई शपथ मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई .इस मौके पर उन्होंने कहा खिलाड़ी जीतने का प्रयास करता है. लेकिन हारने के बाद विजेता को बधाई देता है. इसे हमें आम जिंदगी में अपना लेना चाहिए .हर हाल में हमें खुश रहना है और लगातार जीते रहने का प्रयास करना है .एक न एक दिन सफलता अपने आप मिल जाती है .
क्या कहा संभागीय खेल अधिकारी धौलपुर ने संभागीय खेल अधिकारी धौलपुर का कहना था, हमारे पास जैसा खेल परिसर है. वह अपने आप में अनोखा है. यूनान के ग्रीस में बने खेल परिसर के नमूने को साक्षात उतार दिया गया है. रीवा में मैदान शानदार है. हम राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल करा चुके हैं. अब हम प्रदेश स्तर की कबड्डी की प्रतियोगिता भी करने जा रहे हैं. आज हमने जर्मनी से मंगा कर देश की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा जमीन से 100 फीट ऊंचाई पर लहरा दिया है. जो शान से लहराता हुआ खेल परिसर की शोभा में चार-चार लग रहा है.
100 feet high tricolor hoisted in Rewa along with state level Kabaddi.
These days, Rewa is continuously achieving a new achievement in the game every day. Ever since the sports complex was inaugurated in Rewa. After that, the increasing activities in the sports complex indicate something similar. First the inauguration of the sports complex with football and now the state level Kabaddi competition. The tallest tricolor was added to it. 100 feet high tricolor was hoisted today. A 100 feet high tricolor was hoisted today in the sports complex of Rewa after demanding it from Germany. If we talk about the size of the tricolor, the size of the tricolor is 20 by 30. Which is seen waving proudly at a height of 100 feet from the ground. This sight was seen for the first time today in the sports complex of Rewa. Seeing this, the players, people passing by on the road and all the sports lovers were feeling quite thrilled.
State level Kabaddi competition was formally inaugurated today at the sports complex of Rewa under the Khelo India Games. 16 teams from the state are participating in this competition. Cash prizes will also be given to the winners in the competition. Apart from this, excellent arrangements for food and accommodation for all the contestants have been made by the Sports Department. Public Relations Minister inaugurated the Eastern Sports Complex just a few days ago. A national level football competition was organized during it. And today the state level Kabaddi competition was inaugurated. Madhya Pradesh Cabinet Minister Public Relations Minister Rajendra Shukla was the chief guest. He also dedicated the 100 feet high tricolor to the sports complex before the inauguration of the sports competition.
Madhya Pradesh Government’s Public Relations Minister Rajendra Shukla administered the oath to the players. On this occasion, he said that players try to win. But after losing he congratulates the winner. We should adopt this in everyday life. We have to remain happy in every situation and try to live continuously. One day or the other, success comes automatically.
What did Divisional Sports Officer Dholpur say? Divisional Sports Officer Dholpur said, we have such a sports complex. He is unique in himself. The model of the sports complex built in Greece has been taken down in reality. The grounds in Rewa are fantastic. We have organized national level football. Now we are also going to organize state level Kabaddi competition. Today we have imported the tricolor flag from Germany and hoisted it at a height of 100 feet from the ground, a symbol of the country’s pride. Which is waving gracefully and looks like a beauty of the sports complex.
Leave a comment