Friday , 11 July 2025
    Rewa Today Logo
    rewa-today
    राष्ट्रीय

    60 Crore 70 Crore 80 Crore 90 Crore Not Full More than 100 Crore 100 Crore 28 Lakh 46 Thousand Assets Attached

     

    100 करोड़ से ज्यादा 100 करोड़ 28 लाख 46 हजार की संपत्ति कुर्क की गई 

    उत्तर प्रदेश के कस्बा बरगेन में न्यायालय जिलाधिकारी मंडल अलीगढ़ जनपद अंतर्गत कासगंज तहसील पटियाली कस्बा बरगेन मैं सपा नेता की 1 अरब 28 लाख की संपत्ति कुर्क की गई उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस और प्रशासन ने भू माफियाओं के विरुद्ध मुहिम छेड़ रखी है उसकी जद में लगातार ऐसे लोग एक के बाद एक आ रहे हैं आज भी एक बड़ी कार्रवाई की है प्रशासन ने जनपद कासगंज पटियाला क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बारगेन में यहां पर वाद संख्या 704 बटा 22 माननीय जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद भारी पुलिस बल ने पहुंचकर 100 करोड़ यानी एक अरब से ज्यादा की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है 



    यह कार्रवाई न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत समाजवादी पार्टी के नेता जिन्हें पुलिस गैंग लीडर बता रही है अहमद नफीस उर्फ कालिया की 47 अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है.ज़ब्त की गई संपत्तियों की अनुमानित कीमत एक अरब 28 लाख 60 हज़ार रुपये पुलिस प्रशासन ने बताई  है. हम आपको बता दें उत्तर प्रदेश की गैंगस्टर एक्ट के तहत यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई यों में एक मानी जा सकती है इसमें स्कूल की बिल्डिंग  सहित अन्य इमारतें कुर्क की गई हैं माना जा सकता है कासगंज जनपद कस्बा बारगेन मैं 47 अचल संपत्तियां कि यह कुर्की की कार्रवाई प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई हो में से एक है  गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई  है. प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में सनाका सा खींच गया कासगंज जिले के मुस्लिम बाहुल्य कस्बा बरगेन के हसन थोक में रहने वाले अहमद नफीस उर्फ कालिया पुत्र मटरू खां पर पटियाली कोतवाली के अलावा अलग-अलग जनपदों में कुल 13 मामले चल रहे हैं इसमें अलग-अलग अनेकों धाराओं में मामले पंजीकृत हैं.

     इनके खिलाफ वर्ष 1993 से अपराध जगत में सक्रिय रहते हुए हत्या एवं हत्या करने का प्रयास जैसे गंभीर सहित समाज विरोधी और अन्य आपराधिक कार्यों में लिप्त रहकर अवैध रूप से अर्जित धन से चल अचल संपत्ति अपने व अपनी पत्नी व पुत्रों और भाई के नाम खरीदी के मामले दर्ज हैं जिसकी अनुमानित कीमत 1अरब 28 लाख ₹60हज़ार रुपये है. साफ तौर से कहा जा सकता है तेरा अलग-अलग मामलों के आरोपी अहमद नफीस उर्फ कालिया पिछले लगभग 30 सालों से अपराध जगत में सक्रिय रहा होगा उसी दौरान इसने इतनी संपत्ति को अर्जित किया जिसे आज उत्तर प्रदेश शासन ने कुर्क करने की कार्यवाही की है

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    राष्ट्रीय

    किसान क्रेडिट कार्ड से ₹300000 तक का लोन तुरंत, इतने एकड़ जमीन पर बैंक लोन की लग जायेगी मुहर, जाने डिटेल्स

    यह योजना अगस्त 1998 में भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा भारत...

    Unleashing Adventure Hero Karizma XMR - Where Style Meets Performance
    Active Newsराष्ट्रीयरीवा टुडे

    Unleashing Adventure Hero Karizma XMR – जहां स्टाइल का प्रदर्शन से मेल होता है

    रीवा टुडे डेस्क: दोपहिया वाहनों के धड़कते क्षेत्र में, हीरो मोटोकॉर्प लगातार...