कड़कती धूप चारों तरफ अग्नि बीच में बैठकर तपस्या करेंगे जानिए कौन और क्यों
Rewa Today Desk : दोपहर 12:00 से 3:00 तक कड़कती धूप में बैठकर अपने चारों और आज जलवा कर धूनी रमा कर लगातार दूसरे साल पंचाग्नि साधना करेंगे विश्व कल्याण के लिए दीपक तिवारी पिछले साल भी उन्होंने रीवा के लक्ष्मण बाग स्थित गौशाला के ठीक सामने खुले में दोपहर 12:00 से 3:00 तक 3 घंटे की कड़ी तपस्या कड़कती धूप में चारों तरफ आग जलाकर बीच में बैठकर की थी जहां एक और सामान्य आदमी घर से भी नहीं निकलता है कड़कती धूप की वजह से वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता दीपक तिवारी जैसे लोग विश्व कल्याण मानव कल्याण पशु पक्षी का कल्याण देश के कल्याण के लिए इस तरीके की तपस्या करते हैं दीपक तिवारी कहते हैं यह तपस्या दो तरीके से होती है एक तो मई-जून में जब तेज गर्मी पड़ती है उस दौरान चारों तरफ आग जलाकर बीच में बैठकर वह भी दोपहर को जब सूर्य सबसे ज्यादा तप रहा होता है या फिर दिसंबर जनवरी की कड़कती ठंड में रात 3:00 बजे के आसपास 108 घड़े के पानी से नहा कर जिसको करने के लिए कड़ी तपस्या करनी पड़ती है यह साधना हर व्यक्ति नहीं कर सकता इस साधना को अघोरी करते हैं अपने आश्रम में तंत्र मंत्र बाधा विशेषज्ञ दीपक तिवारी 25 मई 2023 से 2 जून 2023 तक दोपहर 12:00 से 3:00 तक इस साल भी पंचगनी साधना करेंगे पिछले साल की तरह इस साल भी पंच अग्नि साधना की तैयारी दीपक तिवारी और उनकी टीम ने प्रारंभ कर दी है दीपक तिवारी की साधना को देखकर साफ तौर से कहा जा सकता है आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो अपने लिए नहीं मानव कल्याण के लिए लगातार काम करते हैं कड़ी से कड़ी तपस्या करने में भी पीछे नहीं हटते हैं
Scorching sun will do penance by sitting in the middle of the fire, know who and why
from 12:00 to 3:00 noon, sitting in the scorching sun, lighting dhuni Rama, will perform Panchagni Sadhna for the second year in a row, for the welfare of the world, Deepak Tiwari last year Also, he did 3 hours of severe penance in the scorching sun from 12:00 noon to 3:00 pm right in front of the Gaushala in Laxman Bagh, Rewa by sitting in the middle of the fire where another common man does not even leave the house. Because of the scorching sun, on the other hand, people like advocate Deepak Tiwari do penance in this way for the welfare of the world, human welfare, welfare of animals and birds, for the welfare of the country. Deepak Tiwari says that this penance is done in two ways, one is in May-June when During the scorching heat, sitting in the center by lighting a fire all around, that too in the afternoon when the sun is burning the most, or in the bitter cold of December and January around 3:00 pm, by taking a bath with 108 pots of water, which can be done. For this one has to do severe penance, not every person can do this sadhna. Aghori does this sadhna in his ashram. Tantra Mantra Obstacle Specialist Deepak Tiwari. Like last year, this year also Deepak Tiwari and his team have started preparing for Panch Agni Sadhna. Seeing Deepak Tiwari’s Sadhna, it can be clearly said that even today there are people who are not for themselves but for the welfare of mankind. Work continuously, don’t back down even in hard penance
Leave a comment