दुल्हन ने दूल्हे का 20 किलोमीटर तक किया पीछा वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे
Rewa Today Desk : उत्तर प्रदेश का एक शहर है बरेली किसी जमाने में एक गाना आया था झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में झुमका तो नहीं गिरा दूल्हा भाग गया दुल्हन को अकेला छोड़ कर बस फिर क्या था दुल्हन दूल्हे का पीछा किया मंडप में लेकर आई और शादी कर डाली बरेली की लड़की का बदायूं के बिसौली निवासी युवक से काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था घरवालों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने लड़की से शादी करने की बात कही युवक भी तैयार हो गया बीते रविवार को बरेली के भूतेश्वर नाथ मंदिर में लड़की के परिजनों की मौजूदगी में शादी का इंतजाम किया गया लड़की की शादी घरवालों की मर्जी से हो रही थी
लड़की ने एक ब्यूटी पार्लर बुक किया था कहां से सज धज कर जब वह भूतेश्वर नाथ मंदिर के मंडप में पहुंची तो उसका प्रेमी वहां पर नहीं पहुंचा उसने लड़के को फोन लगाया लड़के ने कहा अपनी मां को बुलाने बिसौली जा रहा है बस फिर क्या था लड़की का दिमाग खराब हुआ उसने दूल्हा का पीछा करने का निश्चय किया लगभग 20 किलोमीटर दूर भमेंरा गांव में लड़की और उसके परिजन दूल्हे की बस रोकी बस से दूल्हे को उतारा इस दौरान वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई लड़के ने तत्काल ही निर्णय किया वह वापस जाकर भूतेश्वर नाथ मंदिर में लड़की से शादी करेगा उसके साथ सात फेरे लेगा लड़की की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था दोनों ने आपसी सहमत से शादी करने का फैसला किया इन वक्त में लड़के का मन बदला उसने शादी ना करने का निर्णय लिया और अपने गांव की ओर रवाना हो गया लेकिन दुल्हन के साथ उसका पूरा परिवार था उन्होंने लड़के से फोन में बात की उसकी एग्जैक्ट लोकेशन पता की लड़के को पकड़ लिया दोनों की शादी करा दी
The bride chased the groom for 20 kilometers, you will be surprised to know the reason
Bareilly is a city in Uttar Pradesh. Once upon a time there was a song, Jhumka gira re, in the market of Bareilly, the earring did not fall. The groom ran away leaving the bride alone. What was it that the bride followed the groom, brought her to the mandap and got married. Bareilly’s girl was having a love affair with a young man from Bisauli in Badayun. When the family members came to know about this, they talked about marrying the girl. Somewhere the young man also got ready. Last Sunday, the marriage was arranged in the presence of the family members of the girl in Bareilly’s Bhuteshwar Nath temple. When she reached the mandap of Bhuteshwar Nath temple, her boyfriend did not reach there. She called the boy.
The boy said that he is going to Bisauli to call his mother. Kilometers away in Bhamenra village, the girl and her relatives stopped the groom’s bus and dropped the bridegroom from the bus. During this, a huge crowd gathered there. The boy immediately decided that he would go back and marry the girl in Bhuteshwar Nath temple, take seven rounds with her. The love affair was going on for a long time, both of them decided to get married with mutual consent. In this time the boy’s mind changed, he decided not to marry and left for his village but with the bride. His whole family was there, they talked to the boy on the phone, found out his exact location, caught the boy, got them married.
Leave a comment