सलमान की इस हीरोइन को विदेश जाने की मिली अनुमति जानिए किस वजह से
जैकलिन फर्नांडीस श्रीलंका की इस हीरोइन की जलवे ही जलवे बॉलीवुड में नजर आए कई बड़े सितारों के साथ जैकलिन नजर आई खासतौर से सलमान के साथ तो इनकी फिल्म किक सुपरहिट रही थी उसके बाद से जैकलिन एक बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर के जाल में फंस गई उनके ऊपर लगभग 200 करोड़ से ज्यादा की वसूली का मामला दर्ज हो गया जिसके चलते कोर्ट ने उनके ऊपर प्रतिबंध लगा दिया था देश से बाहर जाने को लेकर अब दिल्ली की अदालत ने जैकलिन को 25 मई से 12 जून तक विदेश जाने की अनुमति दे दी है जैकलिन ने यह अनुमति 25 मई से 27 मई तक आबू धाबी यात्रा के लिए मांगी थी जहां उन्हें आइफा अवॉर्ड्स में भाग लेना था इसी के साथ उनको 28 मई से 12 जून तक एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मिलान जाना था जिसके चलते जैकलिन ने न्यायालय से विदेश जाने की अनुमति मांगी थी
फिलहाल जैकलिन अग्रिम जमानत के आधार पर जेल से बाहर हैं हम आपको बता दें सुकेश चंद्र शेखर की वजह से बॉलीवुड की दो हीरोइन पर गिरफ्तारी की तलवार काफी अरसे से लटक रही है ईडी ने उनके खिलाफ मामला दायर किया था जिसके चलते 26 सितंबर को उन्हें अंतरिम बेल मिल गई थी फिलहाल जैकलिन और नोरा फतेही ने चंद्रशेखर के मामले में अपनी गवाही में बयान दर्ज करा दिए हैं जैकलिन की 7.2 करोड रुपए की संपत्ति और एफ डी ईडी के द्वारा जप्त कर ली गई है ईडी यह मानकर चल रही है जैकलिन ने जानते हुए भी चंद शेखर का साथ दिया गलत तरीके से पैसे कमाए गए पैसे से गिफ्ट ली जैकलिन पर आरोप था चंद्र शेखर की निकटतम सहयोगी पिंकी ईरानी जैकलिन फर्नांडीस के लिए उपहार चुनती थी जो काफी महंगे होते थे जिसका भुगतान चंद्रशेखर किया करता था चंद्रशेखर फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है जैकलीन फर्नांडिस बेल पर हैं उनका पासपोर्ट ईडी ने जप्त कर रखा था अब जब दिल्ली की एक अदालत से जैकलिन को विदेश जाने की अनुमति मिल गई है वह भी सीमित समय के लिए जैकलिन के लिए यह एक राहत भरी खबर हो सकती है
This heroine of Salman got permission to go abroad, know why
Jacqueline Fernandez This Sri Lankan heroine was very hot. Jacqueline was seen with many big stars in Bollywood, especially with Salman. Since Jacqueline got trapped in the trap of a big thug Sukesh Chandrasekhar, a case of recovery of more than 200 crores was registered against him, due to which the court had banned him, now the Delhi court has given Jacqueline 25 years imprisonment for going out of the country. Jacqueline has been allowed to go abroad from May 25 to June 12. Jacqueline had sought permission to travel to Abu Dhabi from May 25 to 27, where she was to attend the IIFA Awards, and also to shoot a film from May 28 to June 12. Jacqueline had to go to Milan in connection with the shooting, due to which Jacqueline sought permission from the court to go abroad. At present, Jacqueline is out of jail on the basis of anticipatory bail.
Let us tell you that because of Sukesh Chandra Shekhar, two Bollywood heroines were arrested for a long time. ED had filed a case against him, due to which he got interim bail on September 26. At present, Jacqueline and Nora Fatehi have recorded statements in their testimony in Chandrasekhar’s case. Jacqueline’s property worth Rs 7.2 crore and F D has been seized by ED ED is assuming that Jacqueline supported Chand Shekhar knowingly Took gifts from ill-gotten money Jacqueline was accused of Chander Shekhar’s close aide Pinky Irani Jacqueline Fernandes Jacqueline Fernandes is currently on bail. Her passport was impounded by the ED. Now that a Delhi court has allowed Jacqueline to go abroad. That too for a limited time, this can be a relief news for Jacqueline.
Leave a comment