पूरे प्रदेश में विकसित व सुरक्षित समाज का निर्माण महिला एवं पुरुषों की सामान्य भागीदारी से ही किया जा सकता है इसके लिए जरूरी है महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण देने हेतु समाज में बालकों में पुरुषों का महिला अपराधों के प्रति जागरूक होना और उनके प्रति विशेष जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है इसके लिए पुलिस विभाग पूरे मध्यप्रदेश हैं ऑपरेशन अभिमन्यु चलाने जा रहा है जन जागरण जागरूकता फैलाने के उद्देश्य शहर के तीन जगह पर सेल्फी प्वाइंट भी इसको लेकर बनाई गई है उस सेल्फी प्वाइंट में कुछ नंबर दिए गए हैं इन नंबरों पर तत्काल फोन लगाकर सूचित किया जा सकता है आपको तत्काल ही सहायता उपलब्ध होगी रीवा शहर में विवेकानंद पार्क में व्यस्ततम बाजार शिल्पी प्लाजा के पास यातायात पुलिस चौकी के पास साथ ही पीटीएस में पेट्रोल पंप के पास बकायदा सेल्फी प्वाइंट बनाकर नंबरों को प्रदर्शित किया गया है लोग सेल्फी ले रहे हैं उन नंबरों को पढ़ रहे हैं जिन हेल्प लाइन नंबरों की सहायता से समाज मैं महिलाओं लड़कियों बुजुर्गों बच्चों को तत्काल किसी भी आपदा के समय सहायता मिल सकती है लड़कियों महिलाओं को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस की इस समय कुछ ज्यादा ही सजग नजर आ रही है
Madhya Pradesh Police’s Operation Abhimanyu started in the entire state including Rewa
Madhya Pradesh Police’s Operation Abhimanyu started in the entire state including Rewa. A developed and safe society can be built in the entire state only with the general participation of women and men. It is very important for men to be aware of crimes against women and to spread special awareness about them. For this, the police department is going to run Operation Abhimanyu in entire Madhya Pradesh. Selfie points have also been made at three places in the city for the purpose of spreading public awareness. Some numbers are given in Selfie Point. These numbers can be informed by calling immediately. You will get immediate help. In Rewa city, in Vivekananda Park, near the busiest market, near Shilpi Plaza, near Traffic Police Chowki, as well as near Petrol Pump in PTS. The numbers have been displayed by making selfie points, people are taking selfies and reading those numbers, with the help of helpline numbers, women, girls, elderly children can get immediate help in times of any disaster. The state police seems to be a bit more vigilant at this time.
Leave a comment