रीवा इतवारी हफ्ते में 3 दिन चला करती थी रीवा वालों की मांग थी इस हफ्ते में सातों दिन चलाया जाए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रीवा दौरे में हरी झंडी दिखाकर इसे सातों दिन चलाने का निर्णय किया था अप्रैल से इस ट्रेन को रोज चलाने का निर्णय लिया गया ट्रेन को उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली अब इस ट्रेन का कोटा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है इसका सबसे ज्यादा फायदा छिंदवाड़ा को होगा छिंदवाड़ा के पास पहले स्लीपर का 10 बर्थ का कोटा था जो अब 92 का कर दिया गया है इसी प्रकार थर्ड एसी कोच में 6 बर्थ थी जिसे अब 36 का कर दिया गया है इसका अर्थ है स्लीपर में 82 थर्ड एसी में 30 सीटें केवल छिंदवाड़ा के लिए बढ़ गई हैं जिसे अगस्त माह में लागू कर दिया जाएगा जो इस बात को दिखाता है ट्रेन उम्मीद से ज्यादा अच्छा कर रही है। रीवा इतवारी ट्रेन 24 बोगी की रीवा इतवारी ट्रेन अगस्त माह से बदली हुई नजर आएगी ट्रेन में 13 स्लीपर डब्बे होंगे 4 थर्ड एसी के डब्बे होंगे 1 डब्बा सेकंड एसी एक ही डब्बा फर्स्ट एसी का होगा इसके अलावा ट्रेन मैं 3 डब्बे जर्नल के होंगे इतवारी ट्रेन की समय सारणी रीवा से इतवारी ट्रेन 11756 शाम को 5:20 पर चलती है 5:20 सतना पहुंचती है 6:43 पर मैहर पहुंचती है 7:35 पर कटनी 9:30 पर जबलपुर 2:05 पर नैनपुर 3:39 पर सिवनी 4:12 पर चौराई 5:15 पर छिंदवाड़ा 6:50 पर सौसर 7:22 पर सावनेर सुबह 8:40 पर इतवारी पहुंचती है इसी तरीके से इतवारी से 11755 शाम को 5:30 पर चलकर 6:01 पर सावनेर 6:30 पर सौसर 8:30 पर छिंदवाड़ा 9:32 पर चौराई 10:02 पर सिवनी 11:30 पर नैनपुर 3:55 पर जबलपुर 5:20 कटनी पहुंचती है सुबह 6:13 पर मेहर पहुंचती है 7:05 पर सतना पहुंचती है 8:20 पर रीवा फिलहाल जिस तरीके से इस ट्रेन को सफलता मिली है रीवा के अलावा अन्य शहरों में भी सफर करने वाले लोगों को बर्थ नहीं मिल रही उसके चलते रेलवे प्रशासन का यह फैसला काफी बेहतर है माना जा सकता है जिस तरीके से रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों को लगातार सफलता मिल रही है निकट भविष्य में कुछ और भी बड़ी ट्रेनें रीवा को मिल सकती है

Rewa Itwari will have 24 bogies from August, know what more facilities will be available
Rewa Itwari used to run for 3 days a week. It was the demand of the people of Rewa that it should be run for seven days in this week. It was decided to run this train daily from April, the train was more successful than expected, now it has been decided to increase the quota of this train, Chhindwara will be benefited the most, earlier Chhindwara had a quota of 10 sleeper berths, which Now it has been reduced to 92, similarly there were 6 berths in third AC coach, which has now been reduced to 36, which means 30 seats have been increased in sleeper to 82 in third AC only for Chhindwara, which will be implemented in the month of August. Which shows that the train is doing better than expected. Rewa Itwari train of 24 bogies Rewa Itwari train will be seen changed from the month of August, the train will have 13 sleeper coaches, 4 third AC coaches, 1 second AC coach, only one first AC coach, apart from this, the train will have 3 coaches of Journal Itwari train The timetable of rewa to itwari train 11756 departs at 5:20 in evening 5:20 reaches satna at 6:43 reaches maihar at 7:35 katni at 9:30 jabalpur at 2:05 nainpur at 3:39 seoni 4 :12 at Chaurai at 5:15 Chhindwara at 6:50 Sausar at 7:22 Sawner reaches Itwari at 8:40 am Similarly 11755 from Itwari leaves at 5:30 pm leaving at 6:01 Sawner at 6:30 am Sausar Reaches Chhindwara at 8:30, Chaurai at 9:32, Seoni at 10:02, Nainpur at 11:30, Jabalpur at 3:55, reaches Katni at 5:20, reaches Mehar at 6:13, reaches Satna at 7:05, reaches Satna at 8:20 At present, the manner in which this train has been successful, people traveling to cities other than Rewa are not getting berths, due to which this decision of the railway administration can be considered very good. Trains are getting continuous success, Rewa may get some more big trains in the near future.
Leave a comment