मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों चुनावी बुखार चढ़ता दिखाई देने लगा है कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी की सभा जिस तरीके से जबलपुर में हुई उसके बाद से कांग्रेसी खेमे में काफी उत्साह नजर आ रहा है प्रियंका ने हिमाचल और कर्नाटक की तर्ज पर 5 वादों की घोषणा कर दी सरकार बनते ही पहला काम यही करेंगे कांग्रेसका साफ तौर से कहना है कर्नाटक और हिमाचल में हमने करके दिखाया है अब बाकी पांच राज्यों की बारी है कांग्रेस के दिग्गज मानकर चल रहे हैं इस तरह की गारंटी यों को पूरा करने का वादा करने के बाद हम कह सकते हैं हमने जो कहा वह किया वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के खेमे में कुछ ज्यादा ही हलचल नजर आ रही है

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश में घूम कर अपनी योजनाओं को लेकर जनता की अदालत में जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मध्यप्रदेश को हल्के में लेने की तैयारी नहीं कर रहा उसने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी करके रखी है अभी कुछ दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री मोदी विंध्य प्रदेश कि किसी जमाने में राजधानी रहे रीवा में एक सभा कर चुके हैं अब दूसरी सभा उनकी शहडोल जिले में होने जा रही है वही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बालाघाट आ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी जानती है पिछले चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता में उसे विश्वास मत नहीं दिया था वह तो ज्योतिरादित्य सिंधिया थे जिन्होंने मार्च 2020 में कांग्रेस से बगावत करके 22 विधायकों के साथ कमलनाथ की सरकार को गिरा कर शिवराज की सरकार की ताजपोशी करा दी थी विंध्य में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन मिला था इसी के चलते विंध्य विधानसभा अध्यक्ष भी बनाए गए विंध्य पर भाजपा की नजर है अमित शाह बालाघाट आ रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री शहडोल आ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरीके से सत्ता में वापसी करना चाहती है उसके लिए उसे विंध्य की सर्वाधिक जरूरत है अब देखना है विंध्य प्रदेश में कांग्रेश का प्रदर्शन कैसा रहता है मैहर विधायक नारायण लगातार भारतीय जनता पार्टी के विधायक होने के बाद भी विरोध के स्वर लगातार बुलंद कर रहे हैं पिछले दिनों उन्होंने सतना सांसद को भी चेतावनी दे दी थी वही कांग्रेश इस बार पूरी ताकत लगाकर विंध्य प्रदेश में चुनाव लड़ना चाहती है जिसका असर मध्य प्रदेश की राजनीति में निश्चित रूप से दिखाई देगा हमारी नजर मध्य प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों पर लगातार बनी रहेगी
Congress on the front foot in Madhya Pradesh BJP put Modi Shah on the front foot
foot Election fever is visible in the politics of Madhya Pradesh these days Priyanka Gandhi’s meeting in Jabalpur after the manner in which there is a lot of enthusiasm in the Congress camp Hai Priyanka has announced 5 promises on the lines of Himachal and Karnataka, the first thing Congress will do as soon as the government is formed, it is clearly said that we have done it in Karnataka and Himachal, now it is the turn of the remaining five states, they are assuming that the veterans of the Congress After promising to fulfill such guarantees,

we can say that we have done what we said, on the other hand, there is a lot of movement in the camp of the Bharatiya Janata Party, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan is roaming all over the state They are going to the people’s court regarding their plans, on the other hand, the top leadership of the Bharatiya Janata Party is not preparing to take Madhya Pradesh lightly. He has held a meeting in Rewa, which was the capital in the past, now the second meeting is going to be held in his Shahdol district, the same Union Home Minister Amit Shah is coming to Balaghat. The Bharatiya Janata Party knows that the people of Madhya Pradesh did not give him a vote of confidence in the last election. It was Jyotiraditya Scindia who rebelled against the Congress in March 2020 and toppled Kamal Nath’s government with 22 MLAs and got Shivraj’s government crowned. Bharatiya Janata Party got full support in Vindhya, due to which Vindhya Assembly Speaker was also made. BJP is eyeing Vindhyas. Amit Shah is coming to Balaghat but PM is coming to Shahdol. Bharatiya Janata Party wants to return to power by any means, for that it needs Vindhyas the most. Hai Maihar MLA Narayan is continuously raising the voice of protest even after being a Bharatiya Janata Party MLA. Last days he had also warned the Satna MP, the same Congress wants to contest elections in Vindhya Pradesh with full force this time, which will affect the middle Will definitely be seen in the politics of the state, our eyes will be continuously on the political activities of Madhya Pradesh
Leave a comment