REWA TODAY DESK : भारत सरकार के भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से कृषि विज्ञान केंद्र रीवा को भेजे गए मौसम के अनुमान के अनुसार आगे आने वाले पांच दिनों में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार रीवा जिले में दिनांक 5 वा 7 जुलाई को हल्की बारिश 6 जुलाई को मध्यम बारिश तथा 8 वा 9 जुलाई को भारी वर्षा की संभावना है। साथ ही मध्यम से भारी बादल रहने की सम्भावना है। अधिकतम तापमान 34.0 से 35.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूयनतम तापमान 25.0 से 26.0डिग्री से सेल्सियस तथा सुबह के समय आद्रता 75 से 82 प्रतिशत तथा शाम के समय में आद्रता 40 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनो में हवा कि गति लगभग 7 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा एवं हवा की दिशा दक्षिण – पश्चिम एवं दक्षिण – पूर्व रहने ने की संभावना है।
अगर किसान भाई आकाशीय बिजली प्रभावित वाले इलाके में हैं तो खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आस पास बिल्कुल न जाएं। था इसके साथ ही धातुओं के बर्तन धोने से बचें, नहाने से बचें । बारिश और जमा पानी में खड़े होने से बचें.इसके अलावा छाते का इस्तेमाल भी न करें और बिजली के हाइटेंशन तारों और टावर से दूर रहें। अगर आपके आसपास पेड़ है तो पेड़ की ऊंचाई के चार गुना दूर खड़े हो जाये। बिजली गिरने की स्थिति में किसान भाई घर के अंदर चले जाएं. अगर आप कहीं बाहर हैं और घर जाना संभव नहीं है, तो सब से पहले खुली जगह पर ही कान बंद कर के घुटनों के बल बैठ जाएं।अपने शरीर को बहुत ही कम स्थान में समेट ले ताकि बिजली गिरने की स्थिति में आप पर कम प्रभाव हो ,इससे खतरा टल सकता है. इसके बाद घर चले जाएं। जिले में बिजली गिरने की सम्भावना देखते हुए किसान भाई के लिए चेतावनी है की जानवरो को जैसे गाय , भैस, बकरी आदि को खुले में चराते वक्त सावधानी बरते। आगामी मौसम पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेघदूत और मौसम ऐप एवं आकाशीय विजली से बचने हेतु दामिनी ऐप का प्रयोग करें. रीवा शहर में आज का अधिकतम तापमान 36 दशमलव 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस एवं हवा की गति 35 किलोमीटर प्रति घंटा एवं हवा की दिशा दक्षिण पश्चिम एवं धूप 2 दशमलव 55 मिनट और सुबह की आद्रता और शाम की आद्रता 53 रही बारिश की बात की जाए तो आज तक 33.5 मिलीमीटर बारिश हुई है
संदीप कुमार शर्मा कृषि मौसम वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र रीवा
Leave a comment