रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया। कलेक्टर रीवा चाहती हैं कलेक्ट्रेट परिसर का काम बेहतर हो किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए काम समय सीमा पर पूरा हो लेकिन यहां पर कुछ लोग मनमाना रवैया अपनाते हैं कब आना है कब जाना है ऑफिस उनकी मर्जी ऐसे ही बाबू पर गाज गिर गई कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान भू अर्जन शाखा में कार्यरत लिपिक रामसागर शुक्ला के कार्यों में लापरवाही परिलक्षित हुई। श्री शुक्ला द्वारा कार्यालयीन समय में अपने कार्य स्थल में उपस्थित न रहने तथा सौंपे गए कार्य को समय सीमा में संपन्न न करने के कारण उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्रीमती पाल के निर्देशों के अनुसार श्री शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री शुक्ला को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
Collector suspended the negligent clerk, know what is the reason
Rewa Collector Mrs. Pratibha Pal visited various branches of the collector’s office. Collector Rewa wants the work of the Collectorate premises to be better, no one should have any problem, the work should be completed within the time limit, but here some people adopt arbitrary attitude, when to come, when to go to the office, it is their wish. During the visit, negligence was reflected in the works of clerk Ramsagar Shukla working in the land acquisition branch. Action has been taken against Mr. Shukla for not being present at his work place during office hours and not completing the assigned work within the time limit. As per the instructions of Collector Mrs. Pal, Mr. Shukla has been suspended with immediate effect. During the period of suspension, Mr. Shukla will be paid subsistence allowance as per rules.
Leave a comment