जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा तिवारी ने रीवा के कॉफी हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान सिरमौर विधानसभा की गिरती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए उनका कहना था पिछले 20 वर्षों से मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार सरकार एवं सरकार के समर्थित कार्यकर्ताओं में सत्ता का अहंकार इतना ज्यादा बढ़ गया है। कि आम जन मानस इनके अत्याचारों से त्राहि त्राहि कर रहा है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और परत दर परत दिन प्रतिदिन खुलते घोटालों से मध्यप्रदेश की जनता परेशान तो थी ही, सरकारी संरक्षण प्राप्त करिन्दों के अत्याचार ने तो अब आम जन मानस के स्वाभिमान को भी कुचलना शुरू कर दिया है। एक ओर जहां सीधी पेशाब कांण्ड ने भाजपा का असली चरित्र और चाल उजाकर किया है। वही सिरमौर की नीवा पंचायत में कोल समाज के सरपंच पर प्राण घातक हमला सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है।पग-पग पर फलता फूलता भ्रष्टाचार जनता के लिए नासूर बन गया है। आज पढ़े लिखे नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहें हैं। जब कभी सरकारी भर्ती निकली भी तो सरकार ने उसे भ्रष्टाचार की भेंट ही चढ़ा दिया। युवा बेरोजगार है, जनता हताश है, आज सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की जनता इस कुशासन को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्पित है। आगामी दिसम्बर में होने वाले चुनाव में मध्यप्रदेश की जनता न्याय प्रिय सरकार कांग्रेस की सरकार को पूर्ण बहुमत से चुनेगी ।पिछले चुनावों में भाजपा द्वारा विन्ध की जनता को बहला फुसलाकर झूठे सब्जबाग दिखाकर भाजपा द्वारा मत प्राप्त किया गया उसकी कलई अब खुल चुकी है। सम्पूर्ण विन्ध में दर-दर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को आज भाजपा ने शिष्टाचार बना दिया है।सिरमौर विधानसभा में समस्याओं अम्बार लगा है, कानून व्यवस्था ठप्प है। यदि कुछ फल फूल रहा है तो वह है भ्रष्टाचार। अपनी क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करने हेतु पूर्णिमा तिवारी का कहना था मैंने कई बार शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। किन्तु प्रशासन आज शासन के आगे पंगु है । किसी का ध्यान जनता की सहूलियत पर नही अपितु उन्हें चूसने पर है।इन सभी समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष रखने हेतु 25 जुलाई 2023 मंगलवार को जवा तहसील के सामने “सत्याग्रह” किया जाना सुनिश्चित किया गया है। हम चाहते हैं जवा को नगर पंचायत बनाया जाय ।जवा में नियमित एस.डी.एम. कार्यालय की स्थापना की जाए । डभौरा नगर पंचायत का नाम यथावत डभौरा ही रखा जाय ।
जल-जीवन मिशन के भ्रष्टाचार की जांच की जाए ।
पहुंच विहीन गांवो में बारहमासी सड़कों का निर्माण किया जाए।
ओबरी नदी पर डैम बनाकर सिंचाई सुविधा प्रदान की जाए।
क्षेत्रीय ऐतिहासिक मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जाए।
पुजारियों को नियमित मानदेय दिया जाए ।
ओला पीड़ित सभी किसानों को मुआबजा दिया जाए।
पात्र सभी हितग्राहियों को गरीबी रेखा में शामिल किया जाए।
पात्र सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास दिये जाए ।
अवैध शराब – गांजा बिक्री पर रोक लगाई जाए।
जवा की सड़को एवं नाली की साफ-सफाई कराई जाए। खराब विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाए। डभौरा नगर पंचायत की भर्तियों एवं निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच करायी जाए। इन दिनों सिरमौर किसी न किसी मामले को लेकर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है।
Rewa Today : Satyagraha on July 25 in Jawa for deteriorating law and order – Poornima Tiwari
District Panchayat member Purnima Tiwari raised questions on the falling law and order of Sirmaur assembly during a press conference at Rewa’s Coffee House. That the common man is suffering due to their atrocities. Not only were the people of Madhya Pradesh troubled by the increasing inflation, unemployment and scams opening up day by day, the atrocities of the government patrons have now started crushing the self-respect of the common man. On the one hand, the direct urine scandal has exposed the real character and trick of the BJP. The life-threatening attack on Sarpanch of Kol Samaj in Sirmaur’s Neeva Panchayat is exposing the government’s law and order situation. Corruption flourishing at every step has become a canker for the public. Today educated youth are wandering door to door in search of employment. Whenever government recruitment came out, the government offered it to corruption. The youth is unemployed, the people are desperate, today the entire people of Madhya Pradesh are determined to root out this misrule. In the elections to be held in the coming December, the people of Madhya Pradesh will elect a justice-loving government of the Congress with full majority. In the previous elections, the BJP obtained votes by showing false vegetable gardens by luring the people of Vindh, now its wrist has been exposed. Today, BJP has made courtesy to corruption prevalent in entire Vindh. Problems are piling up in Sirmaur assembly, law and order is at a standstill. If anything is flourishing, it is corruption. Purnima Tiwari said that I have attracted the attention of the administration several times to solve her regional problems. But today the administration is crippled in front of the government. No one’s focus is on the convenience of the public but on sucking them. To put all these problems in front of the administration, “Satyagraha” has been ensured in front of Jawa Tehsil on Tuesday, July 25, 2023. We want Jawa to be made a Nagar Panchayat. Regular SDM in Jawa. Office should be established. The name of Dabhaura Nagar Panchayat should be kept as Dabhaura.
Corruption of Jal-Jeevan Mission should be investigated.
All-weather roads should be constructed in inaccessible villages.
Irrigation facility should be provided by building a dam on the Obari river.
Regional historical temples should be renovated.
Priests should be given regular honorarium.
Compensation should be given to all hailstorm affected farmers.
All the eligible beneficiaries should be included in the poverty line.
Prime Minister’s residence should be given to all the eligible beneficiaries.
Ban on sale of illegal liquor – Ganja.
Jawa roads and drains should be cleaned. Bad electrical system should be improved. Corruption should be investigated in the recruitment and construction of Dabhaura Nagar Panchayat. These days Sirmaur is in constant discussions regarding one or the other matter.
Leave a comment