Rewa Today Desk :रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रेडक्रास सोसायटी के जिला प्रबंधन समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि जिले के दिव्यांगजनों के ऑपरेशन के लिए लाइफ लाइन एक्सप्रेस बुलाने के प्रबंध किये जाय। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरणों के वितरण के लिए एलिम्को से पत्राचार की तिथियां निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि एलिम्को का एक सेंटर रीवा में प्रारंभ करने के लिए भी पत्राचार करें। कलेक्टर ने बताया कि शीघ्र ही जिला अस्पताल में किडनी के उपचार के लिए डायलिसिस मशीन स्थापित की जायेगी। इसके लिए शीघ्र कार्यवाही की जाय।
कलेक्टर ने कहा कि देहरादून नेत्र बाधित राष्ट्रीय दिव्यांग संस्थान में दिव्यांग बच्चों की स्मार्ट क्लासेस ब्रोल लिपि के माध्यम से पढ़ाई होती है तथा दृष्टिबाधित दिव्यांग कुछ गतिविधियां करके आय भी प्राप्त कर लेते हैं। संस्थान के अवलोकन के लिए दो प्रतिनिधियों को देहरादून भेजने के इंतजाम किये जाय। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड स्तर पर दिव्यांग शिविरों का आयोजन कर उनकी स्क्रीनिंग कराई जाय और दिव्यांगजनों को नि:शुल्क उपकरण का वितरण करें। एलिम्को संस्थान द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कान की मशीन दी जाती है। विकासखण्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर कान की मशीनें वितरित करायें। दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम उपकरण तैयार करने वाली एजेंसी द्वारा डस्ट क्लेक्शन मशीन एवं लेमिनेशन मशीन खरीदने का प्रस्ताव दिया गया। उन्होंने कला मंदिर के सामने मंगल भवन का निर्माण करने के लिए पीआईयू से निर्माण कार्य का स्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिये। बैठक में दिव्यांग शिविर 17 सितंबर को आयोजित करने की जानकारी दी गयी। बैठक में बताया गया कि एलिम्को द्वारा पूर्व में चिन्हित किये गये दिव्यांगों को उपकरण वितरित करने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे हैं इसमें 31 जुलाई को रीवा के विधि महाविद्यालय में शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान, सिरमौर एवं रीवा के चिन्हित दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किया जायेगा। एक अगस्त को जनपद पंचायत नईगढ़ी में शिविर आयोजित कर नईगढ़ी एवं गंगेव के चिन्हित दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किया जायेगा। आगामी 2 अगस्त को जनपद पंचायत त्योंथर के शिविर आयोजित कर जवा एवं त्योंथर के, और 3 अगस्त को जनपद पंचायत हनुमना में शिविर का आयोजन कर मऊगंज एवं हनुमना के दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किया जायेगा।
बैठक में सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक अनिल दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा, रेडक्रास के चेयरमैन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, सचिव विनोद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष जयंत खन्ना, संयोजक शशि मणिधर त्रिपाठी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Rewa Today : Life line express called for surgery of disabled Dialysis machine will soon be installed in the district hospital

Presiding over the District Management Committee meeting of Red Cross Society, Rewa Collector Smt. Pratibha Pal directed that arrangements should be made to call Life Line Express for the operation of Divyangjans in the district. He said that dates should be fixed for correspondence with ALIMCO for distribution of artificial devices to Divyangjans. He said that correspondence should also be made for starting a center of ALIMCO in Rewa. The Collector said that soon a dialysis machine would be installed in the district hospital for kidney treatment. Immediate action should be taken for this.
The Collector said that in the Dehradun National Institute for the Visually Impaired, children with disabilities are taught through smart classes in Braille script and the visually impaired also earn income by doing some activities. Arrangements should be made to send two representatives to Dehradun for observation of the institute. He said that disabled camps should be organized at the development block level and their screening should be done and equipment should be distributed free of cost to the disabled. Hearing Aids are provided free of cost to the hearing impaired by ALIMCO Institute. Distribute hearing aids by organizing camps at the block level. A proposal was made to purchase dust collection machine and lamination machine by an agency that manufactures artificial devices for the disabled. He instructed the PIU to prepare the steamet for the construction work for the construction of Mangal Bhavan in front of the Kala Mandir. In the meeting, information was given about organizing the Divyang camp on 17th September. It was told in the meeting that camps are being organized by ALIMCO to distribute equipment to the differently-abled identified earlier, in which a camp will be organized on July 31 at Rewa’s Law College. In this camp, equipment will be distributed to the identified Divyangjans of District Panchayat Raipur Karchulian, Sirmaur and Rewa. On August 1, a camp will be organized in District Panchayat Naigarhi and equipment will be distributed to the identified disabled people of Naigarhi and Gangev. Equipment will be distributed to the Divyangjans of Mauganj and Hanumana by organizing camps in District Panchayat Tyonthar on August 2, Jawa and Tyonthar, and on August 3 in District Panchayat Hanumana.
Joint Director of Social Justice Department Anil Dubey, Chief Medical and Health Officer Dr. BL Mishra, Red Cross Chairman Dr. Prabhakar Chaturvedi, Secretary Vinod Srivastava, Vice President Jayant Khanna, Convener Shashi Manidhar Tripathi and district officials were present in the meeting.
Leave a comment