Rewa Today Desk : रीवा में केजरीवाल की सभा ऐतिहासिक होगी. कहा प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल और सह प्रभारी पंजाब के विधायक दिनेश चड्ढा ने. हम वादे नहीं गारंटी देते हैं आम आदमी पार्टी 18 सितंबर को अपने सुप्रीमो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवतं सिंह मान की सभा को सफल बनाने में जुट गई है. सिंगरौली महापौर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल का कहना है. लाखों लोग होंगे अरविंद केजरीवाल की सभा में. जिस तरीके से हमें फीडबैक मिल रहा है.

लोगों में अरविंद केजरीवाल को सुनने का. उसको देखकर हम कह सकते हैं ऐतिहासिक होने जा रही है, अरविंद केजरीवाल की आम सभा रीवा के एस मैदान में. 18 सितंबर को यह सभा रखी गई है. जिसकी समीक्षा बैठक में भाग लेने रीवा पहुंचे पंजाब के विधायक प्रदेश सह प्रभारी दिनेश चड्ढा अपने प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के साथ. दिनेश चड्ढा का कहना था. हम वादे नहीं करते, हम गारंटी देते हैं. जिस तरीके से हमने दिल्ली में वादे नहीं किया गारंटी दी. और उसे पूरा किया, उसी का असर था, पंजाब में भी हमने भारी बहुमत से सरकार बनाई.
वहां भी हमने वादे नहीं गारंटी ही दी थी. जिसे आज हम पूरा कर चुके हैं. अब मध्य प्रदेश में भी हम वादे नहीं गारंटी देने जा रहे हैं. हमारी सरकार बनेगी. हम इसे पूरा कर देंगे. हम मध्य प्रदेश की 230 सीटों में चुनाव लड़ने जा रहे. हैं जिसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. रीवा की धरती पर अरविंद केजरीवाल की पहली सभा होने जा रही है. यह ऐतिहासिक होगी. अरविंद केजरीवाल रीवा की धरती से मध्य प्रदेश को अपने कामों की गारंटी देंगे. फिलहाल आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की सभा को सफल बनाने में जुट गई है. 18 सितंबर को ही तय हो पाएगा आम आदमी पार्टी के दावों में कितना दम. फिलहाल आम आदमी पार्टी के लोग मन कर चल रहे हैं .पिछले दिनों ग्वालियर में अरविंद केजरीवाल की सभा से बड़ी सभा वह रीवा में करने जा रहे हैं.
Kejriwal’s meeting in Rewa will be historic. Said state president Rani Aggarwal and co-in-charge Punjab MLA Dinesh Chadha.
We do not make promises, we give guarantees. Aam Aadmi Party is busy in making the meeting of its supremo Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann successful on 18th September. Singrauli Mayor, State President of Aam Aadmi Party, Rani Aggarwal says. There will be lakhs of people in Arvind Kejriwal’s meeting. The way we are getting feedback. To listen to Arvind Kejriwal among the people. Looking at it, we can say that Arvind Kejriwal’s general meeting is going to be historic at S Maidan in Rewa.
This meeting has been organized on 18th September. Punjab MLA state co-incharge Dinesh Chadha along with his state president Rani Agarwal reached Rewa to participate in the review meeting. Dinesh Chadha had this to say. We don’t make promises, we guarantee. The way we did not make promises but gave guarantees in Delhi. And we completed it, the effect of that was, in Punjab also we formed the government with an overwhelming majority. There too we had given guarantees rather than promises. Which we have completed today. Now in Madhya Pradesh too, we are not going to give guarantees, not promises. Our government will be formed. We will get it done.
We are going to contest elections in 230 seats of Madhya Pradesh. Preparations for which have been started. Arvind Kejriwal’s first meeting is going to be held on the land of Rewa. This will be historic. Arvind Kejriwal will guarantee his works to Madhya Pradesh from the land of Rewa. At present, Aam Aadmi Party is busy in making Arvind Kejriwal’s meeting successful. Only on September 18 will it be decided how much strength is there in the claims of Aam Aadmi Party. At present, the people of Aam Aadmi Party are going as per their wish. They are going to hold a bigger meeting in Rewa than Arvind Kejriwal’s meeting in Gwalior recently.
Leave a comment