Friday , 11 July 2025
    _अब बात हजार करोड़ की होनी चाहिए कहा सलमान खान ने
    Bollywoodरीवा टुडे

    100 करोड़ कमाना कोई बड़ी बात नहीं अब बात हजार करोड़ की होनी चाहिए कहा सलमान खान ने

    now it should be about Rs 1000 crore, said Salman Khan

    Rewa Today Desk : 100 करोड़ कमाना कोई बड़ी बात नहीं अब बात हजार करोड़ की होनी चाहिए कहा सलमान खान ने सुपरस्टार सलमान खान का हाल के दिनों का बयान सुर्खियां बटोर रहा है. जिस पर उन्होंने कहा है, 100 करोड़ कमाना कोई बड़ी बात नहीं. क्षेत्रीय भाषाएं की फिल्में भी 100 करोड रुपए आसानी से कमा लेती है. आप सबको बेंचमार्क 400 ,500 करोड रुपए का रखना चाहिए. सलमान की यह बात बात इन दोनों खूब सुर्खियां बटोर रही है.

    400 -500 करोड़ का क्या है मतलब सलमान खान का यह बयान साफ तौर से इशारा करता है. अब ₹100 करोड़ की बात करना बेमानी हो गया है. सभी स्टारों की फिल्मों के साथ क्षेत्रीय कलाकारों की फिल्में भी इस बेंचमार्क को आसानी से पा लेती हैं. अब बड़े स्टारों को बड़ा बेंचमार्क स्थापित करना पड़ेगा. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से कलाकार हो गए हैं जो 100 करोड़ के आंकड़े को आसानी से छू लेते हैं.

    शाहरुख खान सनी देओल की तरफ है इशारा सलमान खान का साफ तौर से इशारा शाहरुख खान की फिल्में पठान और जवान की सफलता के साथ सनी देओल की ग़दर 2 की ओर इशारा था. सलमान का कहना था, जिस तरीके से शाहरुख खान और सनी देओल की फिल्मों ने सफलता हासिल की है. बड़ा बेंचमार्क कुछ इस तरीके से अब बाकी कलाकारों को भी ऐसे ही बड़े बेंचमार्क ही नजर पर रखनी पड़ेगी. सलमान की नजर हजार करोड़ पर? सलमान खान का 400 से 500 करोड़ की बात कहना लोग अपने ही अंदाज में इसका मतलब निकल रहे हैं. आमतौर पर सलमान की सारी फिल्में इसी बेंचमार्क को छूती हैं.

    100 करोड़ का आंकड़ा तो उनकी फिल्में दूसरे और तीसरे दिन ही छू लेती हैं. आमतौर पर अगर फिल्म दो हफ्ते भी दर्शकों को पसंद आ गई तो भारत में यह आंकड़ा आसानी से 400 से 500 करोड़ के बीच पहुंच जाता है.ऐसी फिल्मो की कमाई की बात पूरी दुनिया में तो 800 से 900 करोड़ तक की होने लगती है.


    टाइगर 3 का टारगेट
    सलमान खान की टाइगर 3 की बात की जाए तो समीक्षक मन कर चल रहे हैं. पठान ,जवान, ग़दर 2 ,को आसानी से पीछे छोड़ देगी. इसका सीधा सा अर्थ है फिल्म भारत में 500 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है. पूरी दुनिया की कमाई की बात की जाए तो यह आंकड़ा 1000 को आसानी से छू लेगा. सलमान की जिस तरीके से एक था टाइगर, और टाइगर जिंदा है, दर्शकों ने पसंद की थी, उन्हें अभी से इंतजार है टाइगर 3 का.

    Earning Rs 100 crore is not a big deal, now it should be about Rs 1000 crore, said Salman Khan.

    The recent statement of superstar Salman Khan is making headlines. On which he has said, earning 100 crores is not a big deal. Films in regional languages also easily earn Rs 100 crores. All of you should keep the benchmark of Rs 400,500 crore. This talk of Salman is gaining a lot of headlines for both of them. This statement of Salman Khan clearly indicates what is the meaning of 400-500 crores.

    Now talking about ₹100 crore has become meaningless. Along with the films of all the stars, films of regional artists also easily achieve this benchmark. Now big stars will have to set a big benchmark. There are many such actors in the film industry who easily touch the figure of Rs 100 crore. Shahrukh Khan is hinting towards Sunny Deol. Salman Khan was clearly hinting towards Sunny Deol’s Ghadar 2 along with the success of Shahrukh Khan’s films Pathan and Jawan. Salman said, the way Shahrukh Khan and Sunny Deol’s films have achieved success.

    Big Benchmark: In this way, other artists will also have to keep an eye on such big benchmarks. Salman eyes thousand crores? When Salman Khan says Rs 400 to 500 crores, people are interpreting it in their own way. Generally, all Salman’s films touch this benchmark. His films touch the Rs 100 crore mark only on the second and third day. Generally, if the film is liked by the audience even for two weeks, then in India this figure easily reaches between 400 to 500 crores. In the whole world, the earning of such films is said to be between 800 to 900 crores.


    Target of Tiger 3: If we talk about Salman Khan’s Tiger 3, the critics are going crazy. It will easily leave Pathan, Jawan, Ghadar 2 behind. This simply means that the film can earn more than Rs 500 crore in India. If we talk about the earnings of the entire world, this figure will easily touch 1000. The audience liked Salman’s style in Ek Tha Tiger and Tiger Zinda Hai, they are already waiting for Tiger 3.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *