कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के दौरान रीवा शहर के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब यात्रा का आगाज हुआ राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद
Rewa Today Desk : कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के चौथे दिन रीवा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित राजीव गांधी जी की प्रतिमा में संजय कपूर व अजय सिंह राहुल के द्वारा माल्यार्पण के बाद आगे बढ़ी। सिरमौर चौराहे से जन आक्रोश यात्रा के रथ में यात्रा के प्रभारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर, यात्रा प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, रामगरीब वनवासी, रमाशंकर सिंह पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजी. राजेंद्र शर्मा, रीवा नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा, पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना रथ में मौजूद रहें।
इस रास्ते से गुजरी जन आक्रोश यात्रा
यात्रा का शुभारंभ सिरमौर चौराहे से हुआ और कॉलेज चौराहे में कर्मचारी कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा, मानस भवन के सामने महिला कांग्रेस द्वारा, शिल्पी प्लाजा में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं सिंधु समाज द्वारा, शिल्पी प्लाजा में साक्षी ज्वेलर्स के पास ब्लॉक कांग्रेस ढेकहा द्वारा, स्वागत भवन के पास अल्पसंख्यक कांग्रेस के द्वारा, कला मंदिर के पास पूर्व सैनिक कांग्रेस द्वारा, अस्पताल चौराहा पर युवा कांग्रेस द्वारा, धोबिया टंकी में ब्लॉक कांग्रेस चिरहुला द्वारा स्वागत किया गया एवं गुढ़ चौराहा में रोड शो का समापन हुआ। तत्पश्चात चिरहुला मंदिर पहुंचकर अजय सिंह राहुल ने कांग्रेस के साथियों के साथ पूजा अर्चना की। चिरहुला से निकलकर जन आक्रोश यात्रा रीवा विधानसभा के लोही गांव पहुंची जहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। अगले पड़ाव में यात्रा गुढ़ विधानसभा के चौड़ीयार होते हुए महसांव के रास्ते भीटी और फिर कष्टहर नाथ मंदिर गुढ़ पहुंची तथा जगह जगह पर जन आक्रोश यात्रा का स्वागत एवं नुक्कड़ सभाएं हुई।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
यात्रा के प्रभारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने प्रदेश के मुखिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान जनता से किस बात के लिए जन आशीर्वाद मांग रहें है, क्या प्रदेश को कुपोषण में नं. 1 है इसलिए, या महिलाओं पर अत्याचार में नं. 1 है इसलिए, या मंहगाई दर सबसे ज्यादा है इसके लिए मांग रहें हैं। जनता क्यों देगी इनको आशीर्वाद। जन आक्रोश यात्रा को जो समर्थन मिल रहा है वह मंहगाई, आदिवासियों, बेरोजगारों, महिलाओं पर हो रहे हैं अत्याचार के खिलाफ यह आक्रोश है। उन्होंने पिछले 3 दिन में रीवा जिले में जनता का जो आक्रोश सड़कों में देखने को मिला उससे यह स्पष्ट हो गया कि रीवा की 8 की आठो विधानसभा सीटें कांग्रेस के खाते में आयेगी। अजय सिंह राहुल ने कहा कि हाल ही में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन हुआ था, रीवा के एनसीसी ग्राउंड में कार्यक्रम में कोई संगीतकार भी आया था उस सभा में मात्र 250 लोग ही शामिल हुए थे वह कार्यक्रम राजेंद्र शुक्ला जी का विदाई समारोह था। मेरी आप सबसे प्रार्थना है कि रीवा की 8 की 8 विधानसभा सीटें कांग्रेस की झोली में आए। मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस के समस्त जन इस मुहिम में लग जायेंगे तो कोई ताकत रोक नहीं सकती आपको एक नया इतिहास रचने से। आप सभी को रीवा शहर के इस रोड शो के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने सभी शीर्ष नेतृत्व की ओर से धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव यात्रा के सह प्रभारी ने क्या कुछ कहा
एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव और यात्रा के सह प्रभारी संजय कपूर ने कहा कि परिवर्तन विंध्य से ही होगा और आप सबका उत्साह और सड़कों में जनता का आक्रोश यह बता रहा है की रीवा की 8 की 8 विधानसभा सीटें कांग्रेस ही जीतेगी। झूठे वादों वाली भाजपा सरकार ने सिर्फ जनता को ठगा है, लाडली बहन के नाम पर ये लोग सौदा करने उतरे हैं लेकिन मध्य प्रदेश की महिलाएं जागरूक है और इनके झांसे में आने वाली नहीं। जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा ने रोड शो के दौरान जन आक्रोश यात्रा रथ से संबोधित करते हुए कहा कि अब जनता का आक्रोश सड़कों पर है मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने परे कर दिया है। महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार, बेरोजगार युवा, आदिवासियों के साथ हो रहा अत्याचार शिवराज सरकार में चरम सीमा पर है, और इस जन आक्रोश यात्रा के साथ इस सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम जनता करने जा रही है। बेलगाम कानून व्यवस्था के खिलाफ यह जनता का शंखनाद है और अब परिवर्तन सुनिश्चित है। आज भारी संख्या में उमड़ा ये हुजूम सीधे तौर पर संकेत दे रहा है कि भाजपा की विदाई की बेला है और जन हितैषी कांग्रेस सरकार आने वाली है। 50 प्रतिशत कमीशन वाली इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता के साथ मध्य प्रदेश की जनता ने कमर कस ली है।
जन आक्रोश यात्रा में यह रहे मौजूद
जन आक्रोश यात्रा में पूर्व सांसद देवराज पटेल, प्रदेश महामंत्री मनीष गुप्ता, प्रदेश महामंत्री शिव प्रसाद प्रधान, डॉ. मुजीब खान, विमलेन्द्र तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, संगठन मंत्री रवि तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीयुगी नारायण शुक्ल भगत, प्रदेश महामंत्री बृजभूषण शुक्ल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरदार प्रहलाद सिंह, सेवादल के प्रदेश सचिव एसएस तिवारी, प्रदीप सोहगौरा, वसीम राजा, गोविंद दास तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, बृजवासी प्रसाद मिश्रा, अनिल तिवारी, सीमा सिंह, सत्यनारायण शर्मा, विनय मिश्रा, जयवीर सिंह, कपिध्वज सिंह, लालमणि पाण्डेय, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पाण्डेय, पूर्णिमा तिवारी, रमेश पटेल, गजेंद्र द्विवेदी, शीला त्यागी, बबिता साकेत, विद्यावती पटेल, पद्मेश गौतम, के के गुप्ता, सिद्धनाथ पाण्डेय, अरूण सिंह पिंटू, धनेन्द्र द्विवेदी, मिथिलेश दुबे, जीतेन्द्र सिंह, आशिक खान, शीलाध्वज सिंह, सुरेश प्रसाद मिश्रा, आनंद सिंह, अखिलेश पटेल, गुरू प्रसाद तिवारी, बलराम गौतम, पद्मदीप शुक्ला, प्रकाश नारायण गौतम, विवेकानंद तिवारी, अखिलेश द्विवेदी काकू, शिवेन्द्र सिंह, रामकीर्ति शर्मा, हर्षलाल शुक्ला, डॉ. अमित तिवारी, रमा दुबे, नजमा बेगम, सूफिया बेगम, सहफूज खान, गंगा यादव, अकरम अंसारी, साबिर अंसारी, उमेश वर्मा, अशोक पटेल, रवि तिवारी, मनीष नामदेव, अमृतलाल मिश्रा, राजेश बंसल, श्याम निरंकारी, नासिर अंसारी, आशीष त्रिपाठी, आशीष सोनी, छोटेलाल रजक, अमित द्विवेदी, अमित कोल, विश्वनाथ खारौल, तारा त्रिपाठी, दिनेश सेन, राजेश नामदेव, ऋषि त्रिपाठी, आरती बक्सरिया मनुआ साकेत, मकदूम खान, गुलाम अहमद, मुस्तहाक खान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, उपाध्यक्ष आलोक मिश्रा, शहर उपाध्यक्ष अनुज पांडे, प्रमोद पटेल पी. डी., तनवीर अहमद खान, प्रतिभा सिंह, योगिता सिंह, अनूप चंदेल, एन एस यू आई अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, सहित रीवा शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में आमजन उपस्थिति रहे।
During Congress’s Jan Akrosh Yatra, people gathered in the road show of Rewa city. The yatra started after garlanding the statue of Rajiv Gandhi.
On the fourth day of Congress’s Jan Aakrosh Yatra, Sanjay Kapoor and Ajay Singh Rahul proceeded after garlanding the statue of Rajiv Gandhi at Sirmaur intersection in Rewa city. Former Leader of Opposition Ajay Singh Rahul, National Secretary of AICC and co-in-charge of Madhya Pradesh Sanjay Kapoor, Yatra in-charge Rajendra Mishra, Ramgarib Vanvasi, Ramashankar Singh Patel, District Congress Committee President Eng. . Rajendra Sharma, Rewa Municipal Corporation Mayor Ajay Mishra Baba, former MLA Sukhendra Singh Banna were present in the chariot. The Jan Aakrosh Yatra that passed through this route was started from Sirmaur intersection and by Employees Congress and NSUI at College intersection, by Mahila Congress in front of Manas Bhawan, by Chamber of Commerce officials and Sindhu Samaj at Shilpi Plaza, by Sakshi Jewelers at Shilpi Plaza. It was welcomed by Block Congress Dhekha near Swagat Bhawan, by Minority Congress near Swagat Bhawan, by Ex-Servicemen Congress near Kala Mandir, by Youth Congress at Hospital Square, by Block Congress Chirhula at Dhobia Tanki and the road show concluded at Gudh Square. Happened. After that, Ajay Singh Rahul reached Chirhula temple and offered prayers along with his Congress colleagues. Leaving Chirhula, Jan Aakrosh Yatra reached Lohi village of Rewa Assembly where a street meeting was organised.
In the next stop, the Yatra passed through Chaudiyar of Gudh assembly via Bhiti via Mahsaon and then reached Kashtahar Nath Temple Gudh and at various places, Jan Aakrosh Yatra was welcomed and street meetings were held. Former Leader of Opposition raised questions.
Former leader of opposition Ajay Singh Rahul, who was in charge of the yatra, raised questions on the head of the state and said that why is Shivraj Singh Chouhan asking for public blessings, is the state at number one in malnutrition? 1 therefore, or no. in atrocities on women. 1, or the inflation rate is highest and there is demand for it. Why will the public bless them? The support that the Jan Aakrosh Yatra is getting is a protest against inflation, tribals, the unemployed, atrocities on women. He said that from the public anger seen in the streets of Rewa district in the last 3 days, it became clear that 8 out of 8 assembly seats of Rewa will come to the account of Congress. Ajay Singh Rahul said that recently BJP’s Jan Ashirwad Yatra had concluded, a musician had also come to the program at the NCC Ground in Rewa. Only 250 people had attended that meeting. That program was the farewell ceremony of Rajendra Shukla ji.
. My request to all of you is that 8 out of 8 assembly seats of Rewa should go to Congress. I have full faith that if all the people of Congress get involved in this campaign then no power can stop you from creating a new history. Many congratulations and thanks to all of you for this road show of Rewa city. Former Leader of Opposition Ajay Singh Rahul also expressed his gratitude on behalf of all the top leadership. What did Congress National Secretary and co-in-charge of the Yatra say?
Sanjay Kapoor, AICC National Secretary and co-in-charge of the Yatra, said that change will happen from Vindhya only and The enthusiasm of all of you and the anger of the people in the streets is telling that only Congress will win 8 out of 8 assembly seats of Rewa. The BJP government with false promises has only cheated the public, these people have come out to make a deal in the name of dear sister, but the women of Madhya Pradesh are aware and are not going to fall into their trap. District Rural President Rajendra Sharma District Congress Committee Rural President Engineer Rajendra Sharma, while addressing the Jan Aakrosh Yatra Rath during the road show, said that now the public anger is on the streets, the Shivraj Singh Chouhan led government is at the peak of corruption in Madhya Pradesh. Has put it aside.
The increasing atrocities against women, unemployed youth, atrocities against tribals are at their peak under the Shivraj government, and with this Jan Aakrosh Yatra, the public is going to put the last nail in the coffin of this government. This is the public’s call against uncontrolled law and order and now change is certain. This crowd that gathered in large numbers today is directly indicating that it is time for BJP to bid farewell and a people-friendly Congress government is about to come.
The people of Madhya Pradesh, along with every Congress worker, have geared up to overthrow this government with 50 percent commission. Present in the Jan Aakrosh Yatra are former MP Devraj Patel, State General Secretary Manish Gupta, State General Secretary Shiv Prasad Pradhan, Dr. Mujeeb Khan, Vimalendra Tiwari, Working President Girish Singh, Organization Minister Ravi Tiwari, Former District President Shriyugi Narayan Shukla Bhagat, State General Secretary Brij Bhushan Shukla, Senior Congress leader Sardar Prahlad Singh, Seva Dal State Secretary SS Tiwari, Pradeep Sohgaura, Wasim Raja, Govind Das Tiwari, Satyanarayan Tiwari, Brijwasi Prasad Mishra, Anil Tiwari, Seema Singh, Satyanarayan Sharma, Vinay Mishra, Jaiveer Singh, Kapidhwaj Singh, Lalmani Pandey, State Vice President of Mahila Congress Kavita Pandey, Purnima Tiwari, Ramesh Patel, Gajendra Dwivedi, Sheela Tyagi, Babita Saket, Vidyawati Patel, Padmesh Gautam, KK Gupta, Sidhnath Pandey, Arun Singh Pintu, Dhanendra Dwivedi, Mithilesh Dubey, Jitendra Singh, Ashiq Khan, Sha
Leave a comment