Rewa Today Desk : अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस रीवा के समाजसेवी मनाने पहुंच गए छोटे बच्चों के पास लक्ष्मी एजुकेशन के बैनर तले पिछले कई सालों से रीवा में अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया जा रहा है हर साल की तरह इस वर्ष भी लक्ष्मी एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सोसाइटी रीवा द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस रीवा के कन्या छात्रावास में, छात्रावास की दिव्यांग बच्चियों के साथ मनाया गया, जिसमें उनकी मातृभाषा भारतीय सांकेतिक भाषा का महत्व एवं जागरूकता के विषय में बच्चों से बात की गई एवं बधिर लीडरों द्वारा उन्हें सांकेतिक भाषा की अन्य जानकारी दी गई, युवा समाजसेवी परमजीत सिंह डंग, हेमंत चुंगवानी, विपुल प्रकाश मिश्रा, अंशुमन गुप्ता ,राजेश शर्मा, दिव्या झा, रंजन श्रीवास्तव नीलांजना, प्रिया, शिखर द्विवेदी ,उपस्थित रहे.
इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों के साथ सांकेतिक भाषा में बातचीत की गई मुक बधिर व्यक्तियों के जीवन को सुगम में बनाने के लिए सांकेतिक भाषा अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसकी अपील सभी ने मिलकर लोगों से की और यह संदेश दिया कि ज्यादा से ज्यादा को सांकेतिक भाषा में प्रशिक्षण ले और बधिर व्यक्तियों को आने वाली बाधाओ से समाधान मिल सके, जिन घरों में ऐसे बधिर बच्चे हैं उन्हें जरूर से इस प्रशिक्षण को लेना चाहिए जो की लक्ष्मी एजुकेशन द्वारा निशुल्क चलाया जाता है.
इस मौके पर छात्रावास की संचालिका दिव्या झा श्रीमती रंजना श्रीवास्तव सोनाली श्रीवास्तव नीलांजना पांडे, प्रांजल सिंह बघेल मेघा श्रीवास्तव शिखर द्विवेदी, अभिनव पांडे, अविष्कार फाउंडेशन से राजेश कुमार शर्मा प्रिया चतुर्वेदी एवं अंशुमान गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों ने बिन गाना सुने इशारों की मदद से डांस की प्रस्तुति दी साथी नेत्रहीन बालिकाओं ने स्वागत गीत सुनाया अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस केक काटकर मनाया गया | प्रांजल सिंह बघेल एवं मेघा श्रीवास्तव द्वारा स्वल्पाहार वितरित किया गया
Social workers of Rewa reached out to small children under the banner of Lakshmi Education to celebrate International Sign Language Day.
For the last many years, International Sign Language Day is being celebrated in Rewa. Like every year, this year also International Sign Language Day was celebrated by Lakshmi Education and Training Society, Rewa in the girls hostel of Rewa, with the disabled girls of the hostel, in which Children were talked about the importance and awareness of their mother tongue Indian Sign Language and they were given other information about sign language by deaf leaders young social workers Paramjit Singh Dung, Hemant Chungwani, Vipul Prakash Mishra, Anshuman Gupta, Rajesh Sharma, Divya. Jha, Ranjan Srivastava, Neelanjana, Priya, Shikhar Dwivedi were present.
During this, a conversation was held with small children in sign language. Sign language is very important to make the life of deaf and dumb people easier, for which everyone together appealed to the people and gave the message that more and more people should be able to communicate through sign language. Take training and so that deaf people can get solutions to the obstacles faced by them, the families which have such deaf children must take this training which is run by Lakshmi Education for free. ‘
On this occasion, hostel director Divya Jha, Mrs. Ranjana Srivastava, Sonali Srivastava, Neelanjana Pandey, Pranjal Singh Baghel, Megha Srivastava, Shikhar Dwivedi, Abhinav Pandey, Rajesh Kumar Sharma, Priya Chaturvedi and Anshuman Gupta from Avishkar Foundation were present. On this occasion, the children performed dance with the help of gestures without listening to the song. Fellow blind girls sang a welcome song. International Sign Language Day was celebrated by cutting the cake. Snacks were distributed by Pranjal Singh Baghel and Megha Srivastava.
Leave a comment