महाराणा प्रताप जयंती पर सामान्य अवकाश घोषित
राज्य शासन ने महाराणा प्रताप जयंती के लिये पूर्व में घोषित ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 22 मई महाराणा प्रताप जयंती पर सामान्य अवकाश रहेगा। प्रदेश सरकार इस दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी महाराणा प्रताप की वीरता के कई किस्से मशहूर हैं महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक की कहानी देश का बच्चा-बच्चा जानता है महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खा ली लेकिन उन्होंने दुश्मनों के सामने हथियार नहीं डाले दुश्मन को पराजित कर डाला ऐसे महाराणा प्रताप के जयंती पर अवकाश एक अच्छा कदम माना जा सकता है पहले मध्य प्रदेश सरकार ने ऐच्छिक अवकाश घोषित किया था जिसे बाद में सार्वजनिक अवकाश में बदल दिया
General holiday declared on Maharana Pratap Jayanti
The state government has declared a general holiday for the entire Madhya Pradesh in place of the voluntary holiday declared earlier for Maharana Pratap Jayanti. According to the notification issued by the General Administration Department, May 22 will be a general holiday on Maharana Pratap Jayanti. The state government will organize several programs on this day. defeated such a holiday on the birth anniversary of Maharana Pratap can be considered a good step. Earlier the Madhya Pradesh government declared a voluntary holiday, which was later converted into a public holiday.
Leave a comment