Rewa Today Desk : रीवा जिले में दो और तीन अक्टूबर को हो सकती है जोरदार बारिश बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से उत्तर प्रदेश से लगे हुए इलाके रीवा सहित शहडोल जबलपुर संभाग में जोरदार बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है मौसम विभाग के अनुसार आज रीवा का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस एवं हवा की गति 9 किलोमीटर प्रति घंटा एवं हवा की दिशा दक्षिण पश्चिम एवं धूप 4.45 मिनट एवं सुबह की आद्रता 100 और शाम की आद्रता 84% रही रीवा की बात की जाए
तो रीवा में इस साल औसत से काफी कम बारिश हुई है अब जब मौसम विभाग यह अनुमान जाता चुका है कि बारिश की विदाई का वक्त आ गया ऐसे में बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसकी वजह से रीवा शहडोल जबलपुर संभाग में बारिश हो सकती है रीवा वालों के लिए एक बेहतर खबर साबित हो सकती है मौसम विभाग में दो और तीन अक्टूबर को बारिश का पूर्वानुमान बताया है अब बारिश कितनी होगी उसके ऊपर डिपेंड करता है रीवा शहर में आगे आने वाले समय में किस तरीके से बारिश का असर देखने में नजर आएगा यह जानकारी रीवा मौसम विभाग के वैज्ञानिक संदीप कुमार के द्वारा जारी की गई है
There may be heavy rain in Rewa district on October 2 and 3.
Once again a low pressure area is forming in the Bay of Bengal, due to which there will be heavy rain in Shahdol Jabalpur division including Rewa, the area adjoining Uttar Pradesh in the eastern part of Madhya Pradesh. According to the Meteorological Department, today the maximum temperature of Rewa is 35.5 degree Celsius and minimum temperature is 24.9 degree Celsius and wind speed is 9 kilometers per hour and wind direction is south-west and sunshine is 4.45 minutes and humidity is 100 in the morning and 100 in the evening.
Humidity was 84%. If we talk about Rewa, there has been much less rainfall than the average in Rewa this year. Now that the Meteorological Department has predicted that the time of departure of rain has come, in such a situation, once again there is less rainfall in the Bay of Bengal. A pressure area is being formed due to which there may be rain in Rewa Shahdol Jabalpur division.
This may prove to be a better news for the people of Rewa. The weather department has predicted rain on 2nd and 3rd October. Now it depends on how much rain there will be. This information about how the effect of rain will be visible in Rewa city in the coming time has been released by Sandeep Kumar, scientist of Rewa Meteorological Department.
Leave a comment