Rewa Today Desk : उज्जैन दुष्कर्म की घटना की गूंज धीरे-धीरे उज्जैन के बाहर भी सुनाई देने लगी है जिसको लेकर आज रीवा में महिलाओं का आक्रोश फूड पड़ा महिलाओं ने एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया महिलाओं ने मानस भवन से लेकर शिल्पी प्लाजा होते हुए मृगनैनी चौराहे पर एकत्रित होकर कैंडल जलाकर विरोध किया उज्जैन घटना को लेकर महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे की विशेष उपस्थिति में जिला अध्यक्ष सीमा सिंह जरहा शहर अध्यक्ष तारा त्रिपाठी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया
महिलाओं ने एक स्वर में दरिंदों को फांसी दो शिवराज सरकार हाय-हाय का नारा लगाते हुए विरोध दर्ज करते हुए मध्य प्रदेश की सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि इस सरकार में छोटी-छोटी बच्चियों सुरक्षित नहीं है यह सरकार अहंकारी हो गई है मध्य प्रदेश में महिलाओं के ऊपर बच्चियों के ऊपर लगातार रेप की घटनाएं घटित हो रही है छोटी-छोटी बच्चियों को दरिंदे नोच रहे हैं ?
महिलाओं ने महाकाल से तीसरे नेत्र खोलने की प्रार्थना की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी महिलाओं का आक्रोश जमकर नजर आया रीवा में महिलाओं ने महाकाल से प्रार्थना की खोलें अपनी तीसरी नेत्र भस्म कर दें दरिंदों को और इस सरकार के रखवालो को
पूरे मध्य प्रदेश में आए दिन रेप की घटनाएं हो रही है यह सरकार कुंभ करणी निद्रा पर सो रही है इस सरकार का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है वही प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है छोटी-छोटी बच्चियों महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है यह सरकार अहंकारी हो गई है आने वाले समय में महिलाओं का सरकार को श्राप लगेगा वहीं महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीमा सिंह जरहा ने कहा है कि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है हर दिन एक दर्जन से अधिक मामले दुष्कर्म के सामने आ रहे हैं इस सरकार के पास महिलाओं बच्चियों के लिए कोई सुरक्षा के उपाय नहीं है ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है इतनी बड़ी-बड़ी घटनाएं हो गई भाजपा के एक भी व्यक्ति इस घटना को लेकर के बयान जारी नहीं किया जो शर्मनाक है
कैंडल मार्च में यह रही मौजूद कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे, प्रदेश महामंत्री डॉ रमा दुबे, जिला अध्यक्ष सीमा सिंह जरहा, शहर अध्यक्ष तारा त्रिपाठी, प्रदेश सचिव वंदना श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव विजयलक्ष्मी मिश्रा, जिला प्रवक्ता राखी पांडे, उत्पीड़न प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष प्रभा सोहगौरा, संगठन मंत्री प्राची शुक्ला, नीलम पांडे, तहरुन निशा, नजमा बेगम, आशा कुशवाहा, साधना सोनी देवती सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी !
Echo of Ujjain rape brutality reached Rewa Mahila Congress Rewa took out a candle march and protested against the incident and raised slogans against the government.
The echo of the Ujjain rape incident has gradually started being heard outside Ujjain as well, due to which women’s anger spread in Rewa today. Women gathered and protested by taking out a candle march. Women marched from Manas Bhawan to Shilpi Plaza at Mriganaini intersection. They gathered and protested by lighting candles regarding the Ujjain incident. In the special presence of State Vice President of Mahila Congress Kavita Pandey, District President Seema Singh Jarha, under the leadership of City President Tara Tripathi, took out a candle march and protested.
Women in one voice said hang the criminals. Shivraj government has registered a protest raising slogans of ‘Hi-Hi’ and has criticized the government of Madhya Pradesh saying that small girls are not safe in this government. This government has become arrogant and continuously puts pressure on girls over women in Madhya Pradesh. Incidents of rape are happening, small girls are being torn apart by brutes?
Women prayed to Mahakal to open their third eye. Slogans were raised fiercely against the government. Women’s anger was seen in Rewa. Women prayed to Mahakal to open their third eye and destroy the poor and the guardians of this government.
Incidents of rape are happening every day throughout Madhya Pradesh. This government is sleeping on Kumbh Karni Nidra. This government is not making any difference. State Vice President Kavita Pandey has attacked the government and said that no one is safe in Madhya Pradesh.
Small girls and women are feeling unsafe. This government has become arrogant. In the future, the government will be cursed by women. Meanwhile, Mahila Congress District President Seema Singh Jarha has said that there are maximum incidents of rape in the entire state. More than a dozen cases of rape are being reported every day. This government has no safety measures for women and girls. The time has come to uproot such a government. Such big incidents have happened because of BJP.
Not a single person has issued a statement regarding this incident which is shameful
Here are the prominent people present in the candle march: State Vice President Kavita Pandey, State General Secretary Dr. Rama Dubey, District President Seema Singh Jarha, City President Tara Tripathi, State Secretary Vandana Srivastava, State Secretary Vijayalakshmi Mishra, District Spokesperson Rakhi Pandey, Harassment Hundreds of women including Cell’s District President Prabha Sohgaura, Organization Minister Prachi Shukla, Neelam Pandey, Tahrun Nisha, Najma Begum, Asha Kushwaha, Sadhna Soni Devati were present.
Leave a comment