Rewa Today Desk : अटकलें के दौर के बीच में लगातार चुनाव जीत रहे वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ कौन, कांग्रेस पार्टी की ओर से अगर बात की जाए तो देवतालाब से टिकट के कई गंभीर दावेदार हैं. लेकिन टिकट किसको मिलेगा इसका निर्धारण अभी तक नहीं हो पाया है.
कांग्रेस पार्टी से कौन-कौन है दावेदार, किसका दावा है मजबूत, बड़ा सवाल यही है.
देवतालाब सीट से कांग्रेस के टिकट मांगने वाले कई दावेदार है. लेकिन अंतिम मुकाबला किसके बीच होगा, इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के भोपाल और दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. इलाके में सक्रिय नेताओं की बात की जाए तो सबसे मजबूत दावा पिछला चुनाव बीएसपी से लड़कर कांग्रेस में आई सीमा जयवीर सिंह का है. पूर्व विधायक विद्यापति पटेल भी जमकर ताल ठोक रही है. एस एस तिवारी भी इलाके में सक्रिय हैं, पूर्व विधायक उदय मिश्र भी क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं. एक नाम और भी है पद्मेश गौतम का. कांग्रेस इस नाम पर भी गंभीरता से विचार कर रही है. इलाके में इस बात को लेकर इस बात की चर्चा काफी जोर-जोर से है. कही भाजपा और कांग्रेस के टिकट एक ही परिवार में ना चले जाएं, भोपाल और दिल्ली में इस नाम पर भी गंभीरता से मंथन किया जा रहा है.

विद्यावती पटेल और सीमा जयवीर सिंह को टिकट नहीं मिला तो यह हो सकती है बड़ी वजह.
कांग्रेस पार्टी में मंथन का दौर जारी है. किसको टिकट दिया जाए किसको नहीं. जाति संतुलन कैसे साधा जाए, इसी बात पर विचार विमर्श तेजी से चल रहा है. मऊगंज सीट पर सुखेंद्र सिंह पूर्व विधायक का चुनाव लड़ना कांग्रेस की तरफ से लगभग फाइनल माना जा रहा है. यहां पर कांग्रेस के पास दूसरा प्रत्याशी है ही नहीं. ऐसा राजनीतिक समीक्षक मानते हैं. ऐसे में अगर सीमा जयवीर सिंह को टिकट मिलता है तो दो ठाकुर अगल-बगल के इलाके से चुनाव लड़ेंगे एक ही पार्टी से जातिगत संतुलन बनाने में दिक्कत होगी. और अगर रमाशंकर सिंह त्योथर विधानसभा से फाइनल माने जाए तो, विद्यावती पटेल का दवा अपने आप काफी कमजोर हो जाता है, रीवा के राजनीतिक गलियारों में इस बात में भी बातचीत हो रही है. लेकिन यह कांग्रेस पार्टी है, तमाम बड़े नेता साफ तौर से कह चुके हैं. सर्वे में जिसका नाम होगा उसी को टिकट होगा. इसका अर्थ यह है जातिगत समीकरण पर कांग्रेस पार्टी की नजर शायद ना हो. जिताऊ प्रत्याशी ही एक मात्र क्राइटेरिया हो सत्ता है. फिलहाल अंतिम फैसला इन्हीं नाम में से किसी एक नाम पर कांग्रेस पार्टी करेगी ऐसा माना जा सकता है.
A round of speculation continues in Dev Talab, can tickets be between the same family, BJP and Congress?
REWA TODAY DESK : Amidst the period of speculation as to who is against the current Assembly Speaker Girish Gautam, who is winning the elections continuously, if we talk from the Congress Party side, then there are many serious contenders for the ticket from Devtalab. But who will get the ticket has not been decided yet.
Who are the contenders from the Congress party, whose claim is stronger, this is the big question.
There are many contenders seeking Congress ticket from Devtalab seat. But the Congress party is holding meetings in Bhopal and Delhi regarding who will contest the final contest. If we talk about active leaders in the area, the strongest claim is that of Seema Jaiveer Singh, who joined Congress after fighting the last elections from BSP. Former MLA Vidyapati Patel is also clapping vigorously. SS Tiwari is also active in the area, former MLA Uday Mishra is also seen in the area. There is another name of Padmesh Gautam. Congress is also seriously considering this name. There is a lot of discussion about this matter in the area. To prevent BJP and Congress tickets from going to the same family, this name is also being discussed seriously in Bhopal and Delhi.
If Vidyawati Patel and Seema Jaiveer Singh did not get tickets, this could be a big reason.
The period of churning continues in the Congress party. Who should be given ticket and who not? Discussions are going on rapidly on how to achieve caste balance. The election of former MLA Sukhendra Singh from Mauganj seat is being considered almost final by the Congress. Congress does not have any other candidate here. Political commentators believe so. In such a situation, if Seema Jaiveer Singh gets the ticket, then two Thakurs will contest elections from adjacent areas from the same party and there will be difficulty in maintaining caste balance. And if Ramashankar Singh Tyothar is considered final from the assembly, then Vidyavati Patel’s medicine automatically becomes very weak, this is also being discussed in the political circles of Rewa. But this is Congress party, all the big leaders have clearly said this. Only the one whose name appears in the survey will get the ticket. This means that the Congress Party may not have an eye on the caste equation. The only criterion is the winning candidate and power. At present, it can be assumed that the Congress party will take the final decision on one of these names.
Leave a comment