Rewa Today Desk : 1 तारीख को वेतन क्यों नहीं मिलेगा वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे
आहरण संवितरण अधिकारी 27 अक्टूबर तक अनिवार्यत: वेतन देयक लगा दें अन्यथा 1 तारीख को वेतन नहीं मिल पाएगा कहा कोषालय अधिकारी आर डी चौधरी ने
. वरिष्ठ कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से 27 तारीख तक वेतन देयक ऑनलाइन दर्ज करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी 27 अक्टूबर तक अनिवार्यत: वेतन देयक जनरेट कर दें। जिन अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन किसी कारणवश रोक गया है उन्हें छोड़कर शेष सभी के वेतन देयक जनरेट कर दें जिससे एक नवम्बर के पूर्व अधिकारियों-कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जा सके। समय पर वेतन जनरेट न करने पर माह की प्रथम तारीख को वेतन दिया जाना संभव नहीं है. इसका सीधा सा अर्थ है, अगर अधिकारियों ने लापरवाही की, तो उनके विभाग के कर्मचारियों का वेतन 1 तारीख को नहीं मिल पाएगा. जिसके चलते वरिष्ठ कौशल अधिकारी रोड चौधरी ने जिले के सभी अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा है आपके विभाग में जो भी वेतन के लिए जिम्मेदार है. उनको साफ तौर से निर्देशित करें वेतन देयक ऑनलाइन 27 अक्टूबर के पहले दर्ज कर दें.
You will be surprised to know the reason why salary will not be received on 1st.
The Withdrawal Disbursement Officer must submit the salary bill by October 27, otherwise the salary will not be received on the 1st, said Treasury Officer R.D. Choudhary.
, Senior treasury officer RD Choudhary has requested all the withdrawal disbursement officers of the district to file the salary bills online by 27th. He has said that all officers should compulsorily generate salary bills by 27th October. Generate salary bills for all the officers and employees except those whose salaries have been stopped due to some reason, so that salaries can be paid to the officers and employees before November 1. If salary is not generated on time, it is not possible to pay salary on the first day of the month. This simply means, if the officials are negligent, then the employees of their department will not be able to get their salaries on the 1st. Due to which, Senior Skill Officer Rod Choudhary has warned all the officers of the district and said that whoever is responsible for the salary in your department. Instruct them clearly to lodge the salary bills online before 27th October.
Leave a comment