Rewa Today Desk :रीवा। जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा के प्रचार कर में तेजी आई इसी दौरान दूसरी पार्टी से कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला तेजी से हुआ प्रारंभ सिमरिया के विभिन्न पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियो के कांग्रेस में शामिल होने का दौर लगातार जारी है । ऐसा ही कुछ नजारा देखने में नजर आया शनिवार की सुबह जब काफी संख्या में भाजपा, बहुजन समाज पार्टी सपाक्स के विभिन्न पदाधिकारियो ने कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए अभय मिश्रा को जिताने की बात कही । इस दौरान मौजूद सभी पदाधिकारियो ने स्पष्ट रूप से कहा है कि क्षेत्र के विकास के लिए अभय मिश्रा की जीत जरूरी है।

कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा का धुआंधार जनसंपर्क अभियान तेजी के साथ जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने आज कटकी, बगढा , पटना, पटेहरा , बागढा दुबे , गुहिया , मझियार आदि गांव में जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान इन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस बार का चुनाव न्याय और अन्याय के बीच होने जा रहा है। पिछले 5 सालों के दौरान जिस तरह से क्षेत्र की जनता मानसिक रूप से प्रताड़ित हुई, कर्मचारियों को जिस तरह से ब्लैकमेल किया गया, अब वह स्थिति दोबारा न आने पाए ,इसलिए कांग्रेस को जीत दिलाना अत्यंत आवश्यक हो चुका है। इन्होंने कहा कि पूरे सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर आदमी उससे परेशान है। मझियार गांव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सरपंच शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई, जिसमें सैकड़ो लोगों ने एक साथ संकल्प लिया है कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र इस बार कांग्रेस मय रहेगी। कटकी गांव में भी इसी तरह एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता जवाहरलाल द्विवेदी की अध्यक्षता में कई गांव के मौजूद प्रबुद्ध जनों ने आश्वस्त किया है कि इस बार भाजपा प्रत्याशी को यहां के लोग करारा जवाब देंगे।
विभिन्न पार्टी के लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
शनिवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी , बहुजन समाज पार्टी और सपाक्स से जुड़े कई पदाधिकारी अपनी पार्टी छोड़कर कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ली। इसमें भारतीय जनता पार्टी के कई क्षेत्रीय प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल रहे। अपने बयान में इन पदाधिकारियो ने कहा है कि वह कांग्रेस और पार्टी प्रत्याशी की मजबूती के लिए संकल्प के साथ काम करेंगे तथा सेमरिया क्षेत्र में ऐतिहासिक विजयश्री हासिल करेंगे।
The trend of leaving Bharatiya Janata Party and joining Congress continues in Semaria in support of Abhay Mishra.
Rewa. The campaign of Congress candidate Abhay Mishra from Semaria assembly constituency of the district gained momentum. Meanwhile, the process of joining Congress from other parties started rapidly. The phase of leaders and officials of various parties of Simaria joining Congress is continuing. A similar scene was seen on Saturday morning when a large number of officials of BJP and Bahujan Samaj Party, SPAKS, took membership of Congress and talked about making Abhay Mishra win. All the officials present during this time have clearly said that Abhay Mishra’s victory is necessary for the development of the area.
The vigorous public relations campaign of Congress candidate Abhay Mishra is continuing at full pace. Congress candidate Abhay Mishra today did public relations by visiting villages like Katki, Bagdha, Patna, Patehra, Bagdha Dubey, Guhiya, Majhiyar etc. During this, he urged the people that this time the election is going to be between justice and injustice. The way the people of the area were mentally tortured and the way the employees were blackmailed during the last 5 years, it has become extremely important to ensure that the Congress wins, so that the situation does not happen again. He said that commission embezzlement and corruption has increased so much in the entire Semaria assembly constituency that every person is troubled by it.
A meeting was held in Majhiyar village under the leadership of senior Congress leader and Sarpanch Shivendra Singh, in which hundreds of people together took a pledge that Semaria assembly constituency will remain with Congress this time. A similar meeting was organized in Katki village in which, under the chairmanship of senior Congress leader Jawaharlal Dwivedi, the intelligent people present in many villages assured that this time the people here will give a befitting reply to the BJP candidate.
People from different parties took membership of Congress
On Saturday morning, many officials associated with Bharatiya Janata Party, Bahujan Samaj Party and SAPAKS left their parties and took membership of Congress from Congress candidate Abhay Mishra. Many regional key officials of the Bharatiya Janata Party were also involved in this. In their statement, these officials have said that they will work with determination to strengthen the Congress and party candidates and achieve historic victory in Semaria region.
Leave a comment