कर्नाटका में फैसला हो गया सिद्धारमैया कप्तान शिवकुमार उपकप्तान
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सीएम सिद्धारमैया को चुना है अगली सरकार चलाने के लिए वही डीके शिवकुमार प्रदेश अध्यक्ष के साथ उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे कर्नाटक में कई दिनों से इस बात की चर्चा हो रही थी अगला मुख्यमंत्री कौन कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया 18 तारीख की शाम को 7:00 बजे कर्नाटक में विधायक दल की बैठक होगी 20 तारीख को कर्नाटक सरकार शपथ लेने जा रही है पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक बार फिर से कर्नाटक में मुख्यमंत्री का दायित्व संभालेंगे वहीं दूसरी ओर डीके शिवकुमार कांग्रेश के प्रदेश अध्यक्ष तो बने ही रहेंगे साथ में सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद भी संभालेंगे राजनीतिक विश्लेषक मानकर चल रहे थे डीके शिवकुमार किसी भी हालत में कांग्रेश से बगावत करने वाले नहीं है उनको लेकर कई ऐसी बातें थी जो मुख्यमंत्री नहीं बनने दे रही थी
वही सिद्ध रमैया के बारे में कहां जाए तो सिद्धरमैया की साफ-सुथरी छवि एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक वर्ग में उनकी पकड़ को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने यह फैसला किया है वहीं दूसरी ओर डी के शिवकुमार की संगठन क्षमता का कांग्रेश 24 में भी इस्तेमाल करना चाहती है 24 मैं होने वाले लोकसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण होंगे जिसका देश की राजनीति में दूरगामी परिणाम पड़ेगा जिसके चलते कांग्रेश पार्टी कोई भी जोखिम मोल नहीं लेना चाहती थी जिसके चलते यह फैसला किया गया है 18 तारीख की रात को कर्नाटका में तमाम बातें तय की जाएंगी मंत्रिमंडल के शक्ल को सिद्धारमैया डीके शिवकुमार मिलकर अंतिम रूप देंगे 20 तारीख को शपथ ग्रहण होगा कांग्रेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके वह 5 वादे जो उसने कर्नाटक की जनता से किए हैं को पूरा करना होगा फिलहाल कर्नाटका को लेकर देश में उठ रहे तमाम सवालों के जवाब सभी को मिल गए हैं अब यह पूरी तरीके से साफ हो गया है सिद्धारमैया डीके ही मिलकर कर्नाटक चलाएंगे सिद्धारमैया कर्नाटका कांग्रेस के कप्तान उप कप्तान का दायित्व मिला है डीके शिवकुमार को अब अपने मंत्रिमंडल की टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का चयन करना जिससे सरकार बेहतर तरीके से चलाई जा सके साथ ही 24 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए बेहतर परिणाम लाए जा सके
It has been decided in Karnataka Siddaramaiah captain Shivakumar vice-captain
Congress party in Karnataka has chosen former CM Siddaramaiah to run the next government, the same DK Shivakumar will be made deputy chief minister along with the state president, Karnataka has been discussing for many days who will be the next chief minister Congress spokesperson Randeep Surjewala while giving information to the reporters said that there will be a meeting of the Legislature Party in Karnataka at 7:00 pm on the 18th, the Karnataka government is going to take oath on the 20th, former Chief Minister Siddaramaiah once again the responsibility of the Chief Minister in Karnataka On the other hand, DK Shivkumar will continue to be the state president of the Congress, along with he will also hold the post of deputy chief minister in the government. Where to go about Siddha Ramaiah,
the Congress has taken this decision keeping in mind the clean image of Siddaramaiah, his hold in the SC ST OBC minorities, on the other hand, the organization capacity of DK Shivakumar. Wants to use in 24 also Lok Sabha elections to be held in 24 will be very important which will have far reaching consequences in the politics of the country due to which the Congress party did not want to take any risk due to which this decision has been taken in Karnataka on the night of 18th All things will be decided Siddaramaiah will finalize the form of the cabinet together with DK Shivakumar Oath taking will be on 20th The biggest challenge before the Congress will be to fulfill the 5 promises it has made to the people of Karnataka Everyone has got the answers to all the questions that are being raised, now it is completely clear that Siddaramaiah will run Karnataka together with DK Siddaramaiah Karnataka Congress Captain has got the responsibility of Deputy Captain DK Shivakumar has now selected the important players of his cabinet team To do so that the government can be run in a better way as well as to bring better results for the Congress party in the elections to be held in 24
Leave a comment