अपने लड़की के घर से अपने बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रही महिला की बाईक ब्रेकर में उछली, महिला को आई गंभीर चोटे उपचार के लिए रीवा ले आते समय रास्ते में हुई मौत
Rewa Today Desk : मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बंधवा भाईबांट गांव बंधवा- भदावल प्रधानमंत्री मार्ग में बने ब्रेकर में बाइक उछलने की वजह से, बाइक में सवार अधेड़ महिला फिसल कर बाइक से गिर गई जिसकी वजह से महिला को आई, गंभीर चोटे उपचार को ले जाते समय रास्ते में हुई महिला की मौत।
क्या है मामला नईगढ़ी थाना क्षेत्र के भदावल गांव निवासी जसीमुन्निशा पति अब्दुल कादिर उम्र 55 वर्ष,जो रिश्तेदारी से घर लौट रही थी बंधवा- भदावल प्रधानमंत्री मार्ग में बने ब्रेकर में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिसमें सवार 55 वर्षीय महिला को गंभीर चोटे आई । जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी लाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने संजय गांधी रीवा के लिए रेफर कर दिया। जहां 108 इमरजेंसी एंबुलेंस वाहन द्वारा रीवा ले जाते समय रास्ते में घायल महिला की मौत हो गई। जिसकी सूचना नईगढ़ी थाना पुलिस को दी गई थाना पुलिस कानूनी प्रक्रिया उपरांत शाम हो जाने की बजह से शव को नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखवा दिया गया है।
जिसका पोस्टमार्टम 16 नवंबर बृहस्पतिवार की सुवह चिकित्सकों की देखरेख में किया जाएगा।
महिला के परिजनों का क्या है कहना महिला के भाई रियासत अली और महिला के नजदीकी रिश्तेदार मोहम्मद रियाज का कहना है, अपनी लड़की घर के घर गई थी, दावत खाने, वहां से लौटते समय रास्ते में एक जगह ब्रेकर था, उस जगह पर मोटरसाइकिल ब्रेकर की वजह से डिसबैलेंस हुई, जिसकी वजह से महिला मोटरसाइकिल से गिर गई, उपचार के लिए पहले नई गढी ले कर आये डॉक्टर ने रीवा संजय गांधी के लिए रेफर कर दिया, हम लोग रीवा ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई, वापस लेकर नईगढ़ी आए कल सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव हमें मिलेगा.
Leave a comment