Rewa Today Desk : मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना के ठीक सामने से एक रिटायर्ड शिक्षक का रुपए से भरा बैग अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े पार कर दिए।
क्या है मामला रिटायर्ड शिक्षक पेंशन की राशि निकालकर जैसे ही नईगढ़ी थाना के सामने स्थित होटल के पास पहुंचे और बाहर रखी टेबल पर बैठे ही थे कि हाथ से बैग छूटा कि बदमाशों ने पार कर दिया। पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक द्वारा घटना की शिकायत नईगढ़ी थाना में दर्ज कराई गई है।नईगढ़ी के थाना के सामने से रिटायर्ड शिक्षक का रुपए से भरा बैग बदमाशों द्वारा चोरी कर लिए जाने की घटना बताती है चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं.
क्या है पूरा मामला नईगढ़ी थाना क्षेत्र के भरिगवां गांव निवासी 78 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक विनायक प्रसाद मिश्र पिता दयाराम मिश्रा 12 दिसंबर की दोपहर बाद नईगढ़ी स्थित यूनियन बैंक पेंशन की राशि निकालने आए थे।
बैंक में ज्यादा भीड़ होने के कारण पेंशन निकालने में थोड़ा समय लग गया उपरांत जब बैंक से राशि निकली तो एक बैग में लेकर 21000 रुपए नईगढ़ी थाना के सामने स्थित एक होटल के सामने बैठकर घर जाने हेतु वाहन की प्रतीक्षा में थे। इस दौरान रिटायर्ड शिक्षक के हाथ से बैग छूटा ही था की पलक झपकते ही अज्ञात बदमाशों ने रुपए से भरा बैग उठा ले गए। देखते ही देखते बदमाशों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने से परेशान रिटायर्ड शिक्षक भावुक मन से यहां वहां खोजबीन किया जब कहीं भी बदमाशों का पता नहीं चला तो थक हार कर नईगढ़ी थाना पहुंचे। और घटना की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक की शिकायत पर नईगढ़ी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
घट चुकी है कई बार घटनाएं

मंगलवार की दोपहर बाद बैंक से राशि निकालकर रिटायर्ड शिक्षक बाजार पहुंचा ही था कि अज्ञात बदमाशों ने रुपए से भरा बैग पार कर दिए। कुछ इस तरह की घटना मऊगंज जिले के नईगढी कस्बा में पहली बार नहीं घटित हुई है। बल्कि इससे पहले भी दर्जनों ऐसी घटनाएं हुई है जब बदमाशों ने सरेराह लूट की घटना को अंजाम दिया था। इससे पूर्व नईगढ़ी थाना से चंद मीटर दूर एक शिक्षक का रुपए से भरा बैग बदमाशों ने पार कर दिया था वहीं एक किसान के साथ लूट की घटना हुई थी। कुछ इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन आज तक नईगढ़ी थाना पुलिस के हाथ घटना को अंजाम देने वाले बदमाश गिरेबान तक नहीं पहुंच पाए।
जिसका परिणाम रहा की आए दिन चोरी एवं लूट की घटनाएं घट रही है। माना यह जा रहा है कि बैंक में ज्यादा भीड़ होने के कारण बदमाश बैंक से ही लोगों का पीछा करते हैं और जैसे ही लोग बैंक से राशि निकालकर घर की ओर निकलते हैं तो रास्ते में ही लूट जैसी घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठना है कि इस तरह की घटनाओं पर ना तो नईगढ़ी थाना पुलिस द्वारा गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा और न ही बैंक प्रबंधन द्वारा। उधर लोगों का कहना है कि नईगढ़ी क्षेत्र में एकमात्र राष्ट्रीयकृत यूनियन बैंक है जहां प्रतिदिन हितग्राहियों की भीड़ होती है जिसके कारण बदमाश आसानी से घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं। स्थिति क्या है यह तो जांच उपरांत ही पता चलेगा। लेकिन जिस तरह से लोगों के साथ सरेआम लूट एवं चोरी की घटनाएं घट रही है उससे लोगों में भय व्याप्त है।
नईगढ़ी से नसीम खान की रिपोर्ट
Leave a comment