Sunday , 13 July 2025
    रीवा टुडे

    Rewa Today : मतदान केन्द्रों पर जरूरी सूचना दे और कलेक्टर द्वारा मतदान की तिथि का जरूर उल्लेख करे।

    Rewa Today: Give necessary information at the polling stations and the collector must mention the date of voting.

      Rewa Today Desk : निर्वाचन आयोग द्वारा रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए लोकसभा निर्वाचन
      2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा
      पाल ने सभी सहायक रिटर्निंग आफिसरों को मतदान केन्द्र के वाहर आवश्यक जानकारिया प्रदर्शित
      करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ने कहा है कि सभी मतदान केन्द्रों में मतदान की तिथि 26 अप्रैल
      का उल्लेख अवश्य कराएं। इसके साथ साथ मतदान केन्द्र क्रमांक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तथा नाम
      एवं मतदान केन्द्र के नाम का अनिवार्य रूप से उल्लेख करें। इस जानकारी में मतदान केन्द्र कि
      कुल मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं तथा 85 साल से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या का
      भी उल्लेख कराएं। सेक्टर आफीसर के माध्यम से मतदान केन्द्रों का सत्यापन कराकर प्रतिवेदन
      प्रस्तुत करें।

      Leave a comment

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *