रात 8:30 बजे तक मतदान प्रतिशत 49.54% तक पहुंच गया, मतदान दल देर रात लौटेंगे
Rewa Today Desk । लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रीवा लोकसभा क्षेत्र में रात 8:30 बजे तक 49.54% मतदान प्रतिशत के साथ मतदान संपन्न हुआ। आधिकारिक घोषणा तक अंतिम आंकड़े भिन्न हो सकते हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ। यहां वोटिंग प्रतिशत 54.86% रहा. सबसे कम मतदान देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में 45.75% हुआ। इसके अलावा गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में 50.38%, मनगवां में 49.11%, त्योंथर में 45.99%, सेमरिया में 53.43%, सिरमौर में 47.13% और मऊगंज में 49.69% मतदान हुआ।
पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान हुआ, मतदान सामग्री और ईवीएम को मतदान दलों ने देर रात तक इंजीनियरिंग कॉलेज में जमा किया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रक्रिया की निगरानी की. उन्होंने कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने सेमरिया एवं सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, विवेक लाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ कानून व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. रीवा में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया, 90 वर्ष से अधिक उम्र के कई वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं ने भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान देते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।




रीवा जिले में मतदान निर्धारित समय सुबह 7 बजे शुरू हुआ। मॉक पोल के बाद मतदान शुरू हुआ और सुबह का मौसम ठंडा होने के कारण कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. सुबह 9 बजे तक रीवा में 13.27% वोटिंग हो चुकी थी. सभी वर्ग के मतदाताओं में उत्साह दिख रहा था. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और तापमान बढ़ता गया, मतदान धीमा हो गया। सुबह 11 बजे तक जिले में 24.46 फीसदी मतदान हुआ. चिलचिलाती धूप और तापमान लगभग 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बावजूद दोपहर तक मतदान जारी रहा। हालांकि लगातार उच्च तापमान के कारण मतदाताओं की संख्या में कमी देखी गयी, लेकिन हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं का आना जारी रहा. दोपहर 1 बजे तक रीवा में 31.85% वोटिंग हो चुकी थी.
तापमान में मामूली गिरावट के बाद वोटिंग में उछाल आया. शाम को कई स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज हवाएं चलीं। इसके बावजूद वोटिंग लगातार जारी रही. शाम 5 बजे तक रीवा में 45.02% मतदान हो चुका था। कई मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे के बाद भी मतदान जारी रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया के शांतिपूर्ण संचालन के लिए मतदाताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और चुनाव कर्मचारियों सहित चुनाव प्रक्रिया में शामिल प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त किया।
Leave a comment