हैण्डपंप खनन की प्रगति की जानकारी दिया जाना सुनिश्चित करे – कलेक्टर
Rewa Today Desk : कलेक्टर सिंगरौली श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश के परिपालन में
पेयजल व्यवस्था हेतु चार नग मशीनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में चिन्हित ग्रामों में हैन्डपंप
लगाये जाने हेतु खनन किया जा रहा है] वहीं बिगड़े हुए हैन्डपंपों को सुधार किया जा रहा है।
कलेक्टर के संज्ञान में विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जैसे ही इस आशय की जानकारी
प्राप्त हुई कि कुछ क्षेत्रों में पेयजल संकट के कारण निवासरत लोगों के द्वारा गड्ढे एवं नालों के
द्वारा पेयजल की पूर्ति की जा रही है। कलेक्टर के द्वारा तत्काल कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य
यात्रिकी विभाग को टीम गठित कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया
। स्थल निरीक्षण उपरांत कार्यपालन यंत्री द्वारा बताय गया कि गड्ढे एवं नालों से पेयजल
संबंधित क्षेत्रों में जल का उपयोग नहीं किया जा रहा है, बल्कि उक्त क्षेत्र के सरपंच सचिव के
साथ विकास खण्ड चितरंगी के ग्राम सिलफोरी चकरिया एवं डोमरकुंआ का भ्रमण किया गया।
भ्रमण पश्चात् ग्राम सिलफोरी के रौहाल टोला मे 10 नग, गुरूचहवा टोला में 12 नग हैण्डपंप
स्थापित एव चालू पाये गये जल स्तर 90 से 100 फिट तक गिरने के कारण कुओं का पानी सुखा
है जिसे दृष्टिगत रखते हुए ग्राम चकरिया खैरवारी बस्ती में 03 नग ग्राम डोमरचुआ अगिरियान
बस्ती में 01 नग] खैरवारी बस्ती में 01 नग एवं आदिवासी बस्ती में 01 नग] कुल 06 नग
नलकूप खनन एवं हैण्डपंप स्थापना कार्य हेतु विभागीय मैकेनिकल संकाय को आदेशित किया
गया है। वर्तमान में ग्राम डोमरचुआ खैरवारी बस्ती एवं अगिरियान बस्ती में नलकूप खनन कार्य
पूर्ण कर पेयजल व्यवस्था की गई है] जिससे उक्त बसाहटों के ग्रामीण जनों द्वारा प्रसन्नता
व्यक्त की गई है। शेष कार्य प्रगति पर है। साथ ही माननीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्ताव
अनुसार विकासखण्ड चितरंगी के विभिन्न ग्रामों में 35 नग एवं विकासखण्ड बैढ़न में 22 कुल 55
नलकूप खनन कर हैण्डपंप के माध्यम से पेयजल व्यवस्था की गई है, एवं विभागीय
तथा अन्य रिग मशीनों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था हेतु नलकूप खनन का कार्य प्रगति पर है।
लोक स्वास्थ्य यंkत्रिकी विभाग सिंगरौली द्वारा 01 मई 2024 से विशेष अभियान के
तहत् विकासखण्ड बैढ़न, देवसर एवं चितरंगी में 03-03 नग संधारण वाहन] इस प्रकार जिले में
कुल 09 संधारण वाहनों का प्रयोग करते हुए दिनांक 12-05-2024 तक जल स्तर से बंद हैण्डपंपो
में राइजर पाईप बढ़कार एवं अन्य आवश्यक सामग्री लगाकर 461 हैण्डपंप का सुधार कार्य करते
हुए पेयजल व्यवस्था की गई हैं एवं संधारण कार्य निरंतर किया जा रहा है। एवं कार्यपालन यंत्री
पी.एच.ई. श्री राठौर के द्वारा प्रति दिवस के प्रगति की जानकारी से कलेक्टर को अवगत कराया
जावेगा।



















































Leave a comment