MP News: मध्य प्रदेश की शाजापुर कलेक्टर रिजु बाफना ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण में लापरवाही बरतने वाले एक दर्जन से अधिक अधिकारियों पर 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इन अधिकारियों ने 70 शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं किया। जिसके चलते वे बिना निराकरण के ही उच्च स्तर पर पहुंच गईं। सीएम हेल्पलाइन में पहले स्थान पर रहने वाला शाजापुर जिला अब इस मामले में 14वें स्थान पर पहुंच गया है।
मनीषा वास्कले, एसडीएम, शाजापुर – 7000 रुपए संतोष कुमार टैगोर, सीईओ, जिला पंचायत – 3000 रुपए, राजकुमार हलधर, सीईओ, जनपद पंचायत – 9000 रुपए, अमृतराज सिसौदिया, सीईओ, जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया – 9000 रुपए, नागेश पंवार, तहसीलदार, शुजालपुर 500 रुपए, सीएल कैथल, सीएमओ, पोलायकलां, 500 रुपए जुर्माना।
सोनम शर्मा, तहसीलदार, पोलायकलां – 1500 रुपए , डॉ. वीएस विभूति, लीड कॉलेज, प्राचार्य – 500 रुपए, अखिलेश कुमार, कनिष्ठ यंत्री, ऊर्जा विभाग – 500 रुपए, सुरुचि तोमर, एजीएम शाजापुर – 500 रुपए, ललित राठौड़, सीडीपीओ काला पीपल 1000 रुपए, भरतराम, सहायक यंत्री, पीएचई – 2000 रुपए।
Leave a comment