Rewa News In Rewa, miscreants carried out a theft of Rs. 2.5 lakhs, took away the DVR of CCTV as well
Rewa News: रीवा जिले में चोरी का मामला सामने आया है, दुकान में सेंध लगाने वाले चोर CCTV का डीवीआर भी चुरा ले गए। दुकानदार ने बताया कि मैं वाई-फाई कैमरे की मदद से दुकान पर नजर रखता था। इसलिए पुलिस अब आसपास की दुकानों और चौराहों पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।यह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का है। अज्ञात चोरों ने शुक्रवार आधी रात रस्सी के सहारे छत के रास्ते सन कार डेकोरेटर एंड एसेसरीज की दुकान में प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइंस पुलिस ने मौका मुआयना कर जरूरी सबूत जुटाए।
Rewa News: रीवा जिले अवैध खनन मामले में प्रशासन का बड़ा एक्शन,2 JCB मशीन और 3 डंफर जब्त
सुबह पता चला कि कैमरा बंद है
दुकान के संचालक ने बताया कि मेरी आदत है कि मैं दुकान का लाइव सीसीटीवी फुटेज मोबाइल पर चेक करता रहता हूं। सुरक्षा के लिए चेक करना जरूरी है। सुबह 4 बजे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो कैमरा बंद था, जिसके बाद मुझे शक हुआ। एक कर्मचारी को दुकान पर भेजा गया, जहां उसने पाया कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
पुलिस ने जांच शुरू की,अभी तक अज्ञात चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू का कहना है कि दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रात 1 से 4 बजे के बीच हुई चोरी
दुकान मालिक नवेद सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात 1 से 4 बजे के बीच अज्ञात चोर दुकान के पीछे से रस्सी के सहारे छत पर पहुंचे और छत में लगे दरवाजे को तोड़कर दुकान के अंदर उतर आए। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने दुकान के अंदर रखा कीमती सामान चुरा लिया। चोरी हुए सामान की कुल कीमत ढाई लाख रुपए है।
Leave a comment