The road accident that happened this evening shook everyone’s heart, uncontrolled Scorpio collided with a truck, 5 doctors died and 1 injured
UP Rode Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत, 1 घायल उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार पांच डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। पांचों डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात थे और लखनऊ से वापस सैफई जा रहे थे। यह हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 196 किलोमीटर कट के पास हुआ।
MP Government Jobs: मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,इन पदों पर होगी बंपर भर्ती चेक करें स्टेटस
मिली जानकारी के अनुसार सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात पांच डॉक्टर मंगलवार शाम एक शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ गए थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे सभी स्कॉर्पियो में सवार होकर सैफई के लिए निकले थे। स्कॉर्पियो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 196 पर पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए आगरा-लखनऊ की तरफ पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा (उम्र 29 वर्ष) निवासी ए 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा, संतोष कुमार मौर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य निवासी राजपुरा पार्ट 3 भदोही संत रविदास नगर वर्तमान पता टाइप 2 ब्लॉक 306 न्यू कैंपस रिम्स सैफई, अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल तेरामल निवासी मोतीपुर कन्नौज, नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार निवासी बाईपास रोड श्याम चरण स्कूल के पास नवाबगंज बरेली की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि जयवीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी 9बी 568 फेस टू मझोला स्कीम नंबर चार बुद्ध विहार मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा व स्थानीय पुलिस सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गई जहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया शुरुआती जांच के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। स्कॉर्पियो का नंबर 80 एचबी 0703 है, जबकि कार को टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर आरजे 09 सीडी 3455 है।
Leave a comment