कफ सिरप नहीं नशीली गोलियों नशेड़ीओ की पहली पसंद बनी रीवा में
रीवा में काफी अर्से से युवाओं के बीच में नशीली कफ सिरप का प्रचलन काफी बढ़ गया था जिसके चलते पुलिस ने लगातार सख्ती दिखाई नतीजे के रूप में कफ सिरप का बिकना कम हो गया युवाओं को नशे की लत तो लग ही गई थी उन्हें कफ सिरप की जगह उसका विकल्प नशीली टेबलेट की गोलियों में नजर आया इन दिनों पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी शहर में कुछ लोग नशीली टेबलेट का व्यापार कर रहे हैं सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर का जाल बिछाया मुखबिर ने टीआई आदित्य प्रताप सिंह को जानकारी दी मोहित लोनिया पिता सूरज लोनिया उम्र 22 साल बांसगांव सिविल लाइन थाने का रहने वाला है
नशीली टेबलेट का कारोबार कर रहा है सिटी कोतवाली पुलिस ने अपना जाल बिछाया मोहित लोनिया को सफेद झोला के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई झोला की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 42174 रुपए की 324 नग नशीली गोलियां सिटी कोतवाली पुलिस ने बरामद की सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 302 बटा 23 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए धारा 8 /21 /22 5 /13 औषधि अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है नशीली टेबलेट बरामद करने में सफलता पाई नशीली टेबलेट के कारोबार का भंडाफोड़ करने वाली टीम में टीआई आदित्य प्रताप सिंह के अलावा सौरभ सोनी सुशील वर्मा शामिल रहे इतनी भारी मात्रा में नशीली टेबलेट का बरामद होना साफ तौर से इस ओर इशारा करता है शहर में कोरेक्स की जगह धीरे-धीरे नशीली टेबलेट ले रही है पुलिस को समय रहते इस पर अंकुश लगाना पड़ेगा
Cough syrup, not intoxicant pills, became the first choice of drug addicts in Rewa
In Rewa, for a long time, the circulation of intoxicating cough syrup had increased among the youth, due to which the police showed strictness, as a result, the sale of cough syrup decreased to the youth. He had already become addicted to cough syrup and instead of cough syrup, his alternative was seen in intoxicating tablet pills. These days the police were continuously receiving complaints. Some people in the city are trading in intoxicating tablets. The informer gave information to TI Aditya Pratap Singh Mohit Lonia father Suraj Lonia age 22 years resident of Bansgaon civil line police station doing business of intoxicating tablets City Kotwali police laid their trap success in arresting Mohit Lonia with white bag City Kotwali police recovered 324 pieces of drug pills worth Rs.42174 from inside the Pai Jhola.
City Kotwali police registered the case under crime number 302 by 23, Section 8 / 21 / 22 5 / 13 under the Drug Act. After registering the case, further investigation has been started, Succeeded in recovering the drug tablet, besides TI Aditya Pratap Singh, Saurabh Soni, Sushil Verma were involved in the team that busted the business of drug tablet, it is clear that such a huge amount of drug tablet was recovered This indicates that the city is slowly taking intoxicating tablets in place of Corex, the police will have to curb it in time.
Leave a comment