मध्य प्रदेश भाजपा संगठन और मंत्रिमंडल में बदलाव की तैयारी
REWA TODAY DESK :मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा जहां एक और सागर में मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ गोपाल भार्गव गोविंद सिंह राजपूत विधायक प्रदीप लारिया शैलेंद्र जैन और जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित अन्य लोगों ने एक होकर मुख्यमंत्री से उनकी शिकायत थी वहीं दूसरी ओर ग्वालियर में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा सांसद के पी यादव ने जिस तरीके से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ आवाज उठाई थी उसको लेकर भी तमाम सवाल उठने लगे केपी यादव को जवाब देने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की खास इमरती देवी का जवाब निकल कर आया था उसको देखकर ऐसा लग रहा है सिंधिया के साथ गए कांग्रेसी विधायक अभी तक भारतीय जनता पार्टी में एडजस्ट नहीं हो पाए हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनको स्वीकार नहीं कर पाए ग्वालियर सागर के अलावा प्रदेश के अनेक हिस्से में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा पिछले दिन महाकौशल के हरजीत सिंह बब्बू का भी मामला काफी तूल पकड़ा था ऐसे में भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ ठीक करने के लिए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश मध्यप्रदेश आए उन्होंने कहा कांग्रेश अफवाह फैला रही है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भ्रमित ना हो वही शिव प्रकाश आगरा में चुनाव की रणनीति को लेकर भाजपा दफ्तर में भाजपा के बड़े नेताओं के साथ बैठक करते नजर आए
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी लगातार मध्यप्रदेश में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रहलाद पटेल के भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष की ताजपोशी की खबर भी जमकर उड़ी प्रहलाद पटेल ने इस मामले में आगे बढ़ कर स्वयं सफाई दी लेकिन बीडी शर्मा का कार्यकाल खत्म हो चुका है उसको बढ़ाने का अभी कोई भी संकेत आलाकमान ने नहीं दिया है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मंत्रिमंडल में मंत्रियों के 4 पद खाली हैं चुनाव की बेला नजदीक है ऐसे में बड़ा सवाल यही है भारतीय जनता पार्टी का अगला कदम क्या होगा जिस तरीके से कर्नाटक चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेश आक्रमक मुद्रा में है दिग्विजय सिंह पूरे प्रदेश में घूम घूम कर कांग्रेश को मजबूत करने में लगे हैं पुराने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं वहीं दूसरी ओर कमलनाथ ने सिंधिया को घेरने के लिए पहले दिग्विजय बाद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को ग्वालियर में उतार दिया माना जा रहा है सिंधिया अगर अपने घर में किसी भी तरीके से कांग्रेस के चक्रव्यूह में फंस गए तो उनके समर्थकों का क्या होगा यह सवाल भी मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खूब गूंज रहा है वैसे भी कांग्रेश के साथ को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ सिंधिया के साथ जाने वाले विधायकों को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अभी तक स्वीकार नहीं कर पाया है उन विधायकों का क्या होगा भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी कलह का क्या होगा भाजपा का वरिष्ठ विधायक वरिष्ठ कार्यकर्ता नहीं समझ पा रहा वह क्या करें देखना है शिवराज विजय वर्गीय नरेंद्र सिंह तोमर की टीम इस मुद्दे को किस तरीके से हैंडल करती है
Preparation for change in Madhya Pradesh BJP organization and cabinet
Everything is not going well in Bharatiya Janata Party in Madhya Pradesh where Gopal Bhargava Govind Singh Rajput MLA Pradeep Laria Shailendra Jain and District President Gaurav Sirothia against Minister Bhupendra Singh in another Sagar Other people unitedly complained to the Chief Minister, on the other hand, everything is not going well in Gwalior also, the way in which MP KP Yadav raised his voice against Jyotiraditya Scindia, many questions also started to arise. Jyotiraditya Scindia’s special Imarti Devi’s answer came out, looking at it, it seems that Congress MLAs who went with Scindia have not been able to adjust in Bharatiya Janata Party yet, Bharatiya Janata Party workers could not accept them except Gwalior Sagar These days everything is not going well in the Bharatiya Janata Party in many parts of the state. Last day the case of Harjeet Singh Babbu of Mahakaushal also caught fire, in order to fix everything in the Bharatiya Janata Party,
National Co-Organization Minister Shiv Prakash Madhya Pradesh He said that the Congress is spreading rumours. Bharatiya Janata Party workers should not be confused, while Shiv Prakash was seen holding a meeting with senior BJP leaders at the BJP office in Agra regarding the election strategy. Murlidhar Rao, the state in-charge of the Bharatiya Janata Party, was also constantly in Madhya Pradesh. On the other hand, the news of the coronation of Prahlad Patel as the new president of the Bharatiya Janata Party also raised eyebrows. The high command has not given any indication, on the other hand, 4 posts of ministers are vacant in the state cabinet, the election time is near, in such a situation, the big question is what will be the next step of the Bharatiya Janata Party, the manner in which the Congress will succeed in the state after the Karnataka elections. Digvijay Singh is in an aggressive posture, roaming around the entire state to strengthen the Congress, meeting old workers, while on the other hand, Kamal Nath first Digvijay and later former Leader of Opposition Ajay Singh Rahul landed in Gwalior to surround Scindia. It is believed that if Scindia gets caught in the maze of Congress in any way in his house, then what will happen to his supporters? Bharatiya Janata Party worker has not yet been able to accept the MLAs who went with Scindia, what will happen to those MLAs, what will happen to the internal discord of Bharatiya Janata Party? How does the team of classmate Narendra Singh Tomar handle this issue
Leave a comment