ट्रैक्टर ट्राली पलटी तीन की मौत कई गंभीर
REWA TODAY DESK : मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के कोराव के बरूला दादर गांव में खुशियां मातम में बदली अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत चार गंभीर रूप से घायल दो महिला, एक युवक की ट्रैक्टर ट्रॉली से दबने की वजह से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही पलटी थोड़ी ही देर पर वहां पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा हो गया उन्होंने तत्काल बचाव का प्रारंभ कर दिया घायलों को ट्राली के नीचे से निकाला जिसकी वजह से हाथ था और बड़ा हो सकता था
वह नहीं हो पाया समय पर कुछ लोग को इलाज मिल गया इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई पुलिस भी थोड़ी देर में मौके पर पहुंच गई पुलिस ने जिनकी मौत हो गई थी उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस व घायलों को कोरांव सीएचसी में प्रथम उपचार कर शहर के अस्पताल के लिए रेफर करवाया मिली जानकारी के अनुसार बधाव देकर वापस लौटते समय कोरांव के बरहुला दादर गांव में भीषण हादसा हुआ घटना कल रात लगभग 8:00 बजे हुई थी फिलहाल बाकी घायलों की हालत बेहतर है मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया जिनका आज अंतिम संस्कार कर दिया गया
Tractor trolley overturned, three killed, many serious,
In Barula Dadar village of Korav, Uttar Pradesh, bordering Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, happiness turned into mourning, uncontrolled tractor trolley overturned, three killed, four seriously injured, two women, a young man’s tractor Due to being crushed by the trolley, he died painfully on the spot. As soon as the tractor trolley overturned,
there was a gathering of local people. It could have been bigger, it could not happen, some people got treatment on time, in the meantime, the police were informed, the police also reached the spot in a short time, the police sent the bodies of those who died to the PM House for postmortem and the injured. After first treatment at Koraon CHC, he was referred to the city hospital. According to the information received, a horrific accident occurred in Barhula Dadar village of Koraon while returning after giving greetings. The incident took place last night around 8:00 pm. Postmortem of the dead body was done and the dead body was handed over to the relatives, whose last rites were performed today.
Leave a comment