मध्य प्रदेश राजस्थान में संगठन में बदलाव करेगी भाजपा
अगले साल लोकसभा के चुनाव होंगे भारतीय जनता पार्टी ने अभी से लोकसभा के चुनाव पर अपनी नजर बढ़ा दी है वहीं दूसरी ओर पांच राज्यों में इसी साल अंत में चुनाव होने हैं इन पांच राज्यों में मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ तेलंगाना जैसे बड़े राज्य मौजूद हैं तेलंगाना क्यों छोड़ दिया जाए तो मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही आमने सामने की लड़ाई पिछले काफी अर्से से भारतीय जनता पार्टी के संगठन में बदलाव की बात चल रही है माना जा रहा है जून महीने में मध्य प्रदेश राजस्थान के संगठन में कुछ बदलाव नजर आ सकता है यहां पर प्रदेश अध्यक्ष बदले जा सकते हैं उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है वैसे भी भारतीय जनता पार्टी कोई भी चुनाव पूरी गंभीरता से लड़ती है उसका संगठन चाक-चौबंद रहता है अन्य पार्टियों की बात की जाए तो आमतौर पर उनका संगठन चुनाव के समय ही नजर आता है चुनाव पीते ही पार्टी में जितने कार्यकर्ता होते हैं उतने ही नेता नजर आने लगते हैं खासतौर से अगर कांग्रेस की बात की जाए तो फिलहाल मध्यप्रदेश में कांग्रेश काफी मजबूत नजर आ रही है यही कुछ कहा जा सकता है छत्तीसगढ़ को लेकर राजनैतिक विश्लेषक किया मानकर चल रहे हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस रिपीट कर सकती है वहीं मध्यप्रदेश में पिछले बार की तरह इस बार सत्ता में वापसी कर सकती है रहा सवाल राजस्थान का राजस्थान में कांग्रेश कांग्रेस से ही लड़ती नजर आ रही है जिस तरीके से पिछले 5 साल में लगातार भारतीय जनता पार्टी वहां पर नजर नहीं आई अगर कोई नजर आया प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट सचिन पायलट कई बार अपनी ही सरकार के सामने खड़े नजर आए पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दोनों के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल थे उसके बाद राहुल विदेश चले गए गहलोत और पायलट राजस्थान लौटे दबी जबान में बयान बाजीयो का दौर फिर प्रारंभ हुआ अगर राजस्थान में दोनों के बीच विवाद सुलझ गया चुनाव के दौरान दोनों एक नजर आए तो भारतीय जनता पार्टी को इन तीन बड़े राज्यों में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है ऐसा कुछ मानकर चल रहा है भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व वह अपने संगठन में और कसावट लाने की तैयारी कर चुका है नई सेना की अगुवाई में नया चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुका है भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ऐसा राजनीतिक विश्लेषक मान कर चल रहे हैं जिस तरीके से कर्नाटक में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को पटकनी दी कर्नाटक में किसी ने नहीं सोचा था कांग्रेश इतने ज्यादा बहुमत से सरकार बना लेगी उसके बाद भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सोचकर फूंक-फूंक कर कदम रखना है माना जा रहा है नई संगठन नई टीम बन जाने से नए जोश उत्साह के साथ टीम काम करेगी चुनाव रोचक हो जाएंगे देखिए इस महीने के अंत तक भारतीय जनता पार्टी के संगठन क्या कुछ बदलाव नजर आता है जिस के आसार दिखाई देने लगे
BJP will change the organization in Madhya Pradesh
Rajasthan Lok Sabha elections will be held next year Bharatiya Janata Party has already increased its focus on the Lok Sabha elections, on the other hand elections will be held in five states at the end of this year Madhya Pradesh Rajasthan Big states like Chhattisgarh and Telangana are present, why should Telangana be left out, Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh are fighting face to face between the Bharatiya Janata Party and the Congress itself. In the month of June, there may be some changes in the organization of Madhya Pradesh, Rajasthan, here the state president can be changed, his term has been completed, Bharatiya Janata Party is taking the assembly elections very seriously, anyway, Bharatiya Janata Party is going to hold any election. Fights with full seriousness, its organization remains chalk-choubed, if we talk about other parties, then usually their organization is visible only at the time of elections, as soon as elections are held, as many workers are there in the party, as many leaders are visible, especially if Congress If we talk about it, at present Congress seems to be very strong in Madhya Pradesh, this can be said about Chhattisgarh, political analysts are assuming that Congress can repeat in Chhattisgarh, while in Madhya Pradesh like last time, this time it will return to power. Can be a question of Rajasthan, Congress is seen fighting with Congress in Rajasthan, the way in which Bharatiya Janata Party was not seen there continuously in the last 5 years, if anyone was seen, the Chief Minister of the state Ashok Gehlot and Sachin Pilot Sachin Pilot In the past days, the national president of the Congress had tried to resolve the dispute between the two, Rahul Gandhi was also involved in this meeting, after which Rahul went abroad, Gehlot and Pilot returned to Rajasthan. The round has started again, if the dispute between the two is resolved in Rajasthan, then the Bharatiya Janata Party may have to face a lot of difficulty in these three big states. He has made preparations to bring more tightness in his organization, has made full preparations to contest the new elections under the leadership of the new army. In Karnataka, no one had thought that Congress would form the government with such a huge majority, after that the top leadership of the Bharatiya Janata Party has to step in with a bang. The team will work, the elections will be interesting, see what changes are seen in the organization of the Bharatiya Janata Party by the end of this month, the possibilities of which are visible.
Leave a comment