6 जून का इतिहास रीवा के लिए यादगार है जानिए क्या है खास
6 जून का दिन रीवा के लिए सर्वाधिक यादगार जिलों में से एक है आज के दिन कैप्टन अवधेश प्रताप सिंह का निधन 1967 में हुआ था जिनकी याद में रीवा में विश्वविद्यालय बनाया गया आज के दिन की बात की जाए तो कुछ ऐसी बातें हैं जिसने पूरे देश दुनिया पर असर डाला आज ही के दिन 1674 में शिवाजी का रायगढ़ के किले में राज्य अभिषेक हुआ था उन्हें छत्रपति की उपाधि प्रदान की गई थी 1808 में नेपोलियन के भाई जो सबको स्पेन की राजगद्दी में बैठाया गया था मशहूर कलाकार संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का जन्म 1929 में आज ही के दिन वर्तमान पाकिस्तान पश्चिम पंजाब के झेलम में हुआ था सुनील दत्त ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई यादगार फिल्मों में काम किया कुछ फिल्मों में उन्होंने निर्देशन भी किया 1968 में अरविंद केजरीवाल का जन्म आज ही के दिन हुआ था अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कर्ता-धर्ता पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब में भी उन्हीं की पार्टी की सरकार पिछले दिनों उड़ीसा में एक ट्रेन दुर्घटना हुई जिसमें लगभग 275 लोगों की मौत हो गई आज से 42 साल पहले 1981 में बिहार के बागमती नदी में ट्रेन गिर गई थी इस प्लेन में लगभग 1000 लोग सवार थे जिसमें से 800 लोगों की मौत हो गई थी जरनैल भिंडरवाला पंजाब का ऐसा नाम जिसने पूरी भारतीय सरकार को बहुत परेशान किया था अलग खालिस्तान बनाने की मांग कर रहा था आज ही के दिन उसकी मौत हुई थी साल था 1984 भारत-पाकिस्तान भारत-पाकिस्तान से निकलने वाली ईरान की महत्वपूर्ण योजना गैस पाइपलाइन का बड़ा समझौता भारत पाकिस्तान के बीच आज ही के दिन हुआ था साल था 2008 भारतीय जनता पार्टी को दक्षिण के रास्ते प्रवेश करने का मौका कर्नाटक से आज ही के दिन मिला था जब कर्नाटक में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शपथ ली बीएस येदुरप्पा के रूप में यह थी कुछ ऐसी घटनाएं जिनका भारत सहित पूरी दुनिया में व्यापक असर देखने में नजर आया था आज भी लोग इन घटनाओं को याद करते हैं जबकि इनको घटे कई साल हो चुके हैं
The history of June 6 is memorable for Rewa, know what is special
June 6 is one of the most memorable districts for Rewa, on this day Captain Awadhesh Pratap Singh died in 1967, in whose memory a university was built in Rewa. Talking about the day, there are some such things which affected the whole country and the world. On this day in 1674, Shivaji was anointed in the fort of Raigarh. He was given the title of Chhatrapati. Sunil Dutt, the father of famous artist Sanjay Dutt, was seated on the throne. Sunil Dutt, the father of famous artist Sanjay Dutt, was born on this day in 1929 in Jhelum, West Punjab, present-day Pakistan. Sunil Dutt worked in many memorable films in the history of Indian cinema. Did Arvind Kejriwal was born on this day in 1968 Arvind Kejriwal Chief Minister of Aam Aadmi Party Chief Minister of Punjab His party’s government in Punjab too Last days there was a train accident in Orissa in which about 275 people died today 42 years ago, in 1981, a train fell in the Bagmati river of Bihar, there were about 1000 people in this plane, out of which 800 people died. He was demanding on this day he died the year was 1984 India-Pakistan Iran’s important plan gas pipeline coming out of India-Pakistan big agreement between India and Pakistan took place on this day the year was 2008 Bharatiya Janata Party Got a chance to enter through the South from Karnataka on this day when the Bharatiya Janata Party government took oath for the first time in Karnataka in the form of BS Yeddyurappa. These were some of the incidents that have seen a wide impact in the whole world including India. Even today people remember these incidents even though it has been many years since they happened.
Leave a comment